scriptदेखिए ऑपरेशन प्रहार-3 में मिली सफलताओं की तस्वीरें | Patrika News
बस्तर

देखिए ऑपरेशन प्रहार-3 में मिली सफलताओं की तस्वीरें

पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों से सीधी लड़ाई के लिए आपरेशन प्रहार 3 की शुरूआत की। नक्सलियों के मांद कहे जाने वाले साकलेर और सालातोंग में बटालियन हेड हिड़मा की टीम को खदेड़ा दिया।

बस्तरJun 04, 2018 / 01:28 pm

Badal Dewangan

ऑपरेशन प्रहार-3
1/10

सुकमा. बस्तर मे नक्सलियों का सफाया करने एक बार फिर पुलिस ने बड़े अभियान की शुरूआत की है। ऑपरेशन प्रहार 1 और 2 की सफलता के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों से सीधी लड़ाई के लिए आपरेशन प्रहार 3 की शुरूआत की। नक्सलियों के मांद कहे जाने वाले साकलेर और सालातोंग में जवानों ने घुसकर बटालियन हेड हिड़मा की टीम को खदेड़ा दिया।

ऑपरेशन प्रहार-3
2/10

माओवादियों द्वारा संगठन में भर्ती होने वाले नये लड़ाकों को प्रशिक्षण देने की योजना थी जंगल में करीब एक किमी के दायरे में फैले नक्सलियों के ट्रेनिंग कैंप को जवानों ने नेस्तानाबूत कर मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और नक्सल सामग्री बरामद की है। बारिश के दौरान माओवादियों द्वारा संगठन में भर्ती होने वाले नये लड़ाकों को प्रशिक्षण देने की योजना थी जिसे जवानों ने प्रहार 3 शुरू कर नाकाम कर दिया और नक्सलियों की कमर तोड़ दी है।

ऑपरेशन प्रहार-3
3/10

नक्सलियों के सबसे महफूज कहे जाने वाले ठिकानों पर धावा बोला ऑपरेशन प्रहार 3 में ऐसे इलाकों में ऑपरेशन चलाया गया था जहां आज तक जवान पहुंच नहीं सके थे। पहली बार इन इलाकों में चलाये गये ऑपरेशन में जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। साकलेर और सालातोंग के आसपास के जगलों में नक्सलियों के मिलिट्री की मौजूदगी की सूचना पर किस्टाराम बुरकापाल, चिंतलनार, पोलमपल्ली, कांकेर लंका एवं पालोड़ी से डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 201, 202, 206 और 208 वाहिनी की संयुक्त बलों द्वारा विशेष आपरेशन लांच किया गया था। जून 1 को विभिन्न थानों से बल रवाना किये गए। 24 घंटे में करीब 60 किमी पैदल चलकर जवानों ने नक्सलियों के सबसे महफूज कहे जाने वाले ठिकानों पर धावा बोला।

ऑपरेशन प्रहार-3
4/10

सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक चला एनकाउंटर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि साकलेर और सालातोंग के जंगलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक अलग.अलग स्थानों पर जवानों का नक्सलियों के साथ मुठभेड़ होता रहा। मौके पर नक्सलियों की मिलिट्री बटालियन का हेड हिड़मा भी मौजूद था। शाम करीब 5 बजे सालातोंग के पास पहाड़ी में थाना चिंतागुफा और कैंप बुरकापाल से डीआरजी, एसटीएफ की संयुक्त पार्टी और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। जवाबी कार्यवाही में जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।

ऑपरेशन प्रहार-3
5/10

जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाये गये नक्सल सामग्री बरामद जवानों के बढ़ते दबाव को देख मौके से भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के दो जवान घायल हो गये। जिन्हें तत्काल मौके पर ही प्राथमिक उपचार के बाद किस्टाराम लाया गया। बेहतर उपचार के लिए रात में ही हेलीकाप्टर के माध्यम से रायपुर भेजा गया। एसपी मीणा ने बताया कि थाना भेजी से निकली डीआरजी एसटीएफ की पार्टी को गस्त सर्चिंग से वापसी के दौरान एंटापाड़ और कोलाईगुड़ा के बीच जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाये गये नक्सल सामग्री बरामद हुई।

ऑपरेशन प्रहार-3
6/10

हर परिस्थितियों में नक्सलियों का सामना करने तैयार है जवान डीआईजी दंतेवाड़ा रतनलाल डांगी ने बताया कि नक्सल मोर्चे पर मिल रही लगातार सफलता से जवानों का मनोबल बढ़ रहा है। आज जवान हर परिस्थिति में नक्सलियों को सामना करने तैयार हैं। सुकमा जिले में फोसर्स पहुंच विहिन इलाकों में भी दस्तक दे रही है जिससे नक्सलियों को दायरा घटते जा रहा है।

ऑपरेशन प्रहार-3
7/10

वहीं सीआरपीएफ डीआईजी एएलांगो ने कहा कि नक्सलियों के छिपने अब जगह नहीं है। संयुक्त अभियाना के दौरान सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस माओवादियों को खदेड़ रही है। ऑपरेशन प्रहार 3 में पहली बार ऐसा हुआ कि मुठभेड़ के बाद नक्सलियों ने फोर्स की वापसी के दौरान फायरिंग नहीं की। मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से अपनी जान बचा कर भाग रहे हैं।

ऑपरेशन प्रहार-3
8/10

ये सामान हुए बरामद माओवादियों के साथ हुए अलग अलग मुठभेड़ों में जवानों ने बड़ी मात्रा में हथियार एवं सामान बरामद किया है। जिसमें 4 नग भरमार बंदूक, 4 व्हीएचएफ सेट, 4 नग हेण्ड हेल्ड सेट, 2 नग गारमीन जीपीएस सेट, एक नग एचपी कलर प्रिंटर, एक नग माईक, एचई बम बनाने का सामन, तीन नग टेल, 6 नग हेड, 11 नग लिनयार्ड, 4 नग काला हरा रंग की नक्सली वर्दी, 5 नग पिटठू, दो नग कमर पाउच, 23 नग काले रंग की बेल्ट, 5 नग रायफल सिंलिंग, एक नग पुलथ्रू एक बंडल पाउच, हेण्डल रिबन, दो नग कार चार्जर, एक नग सोल्डरिंग आयरन, एक नग डीसोल्डरिंग पंप, एक नग आईइडी रिमोट कंट्रोलर, एक नग छोटा स्टील डब्बा, दो नग छोटा रिचार्जेबल बैटरी, नक्सली फोटोज, 5 नग बीजीएल बम, 14 नग एके 47 के खाली खोके, 15 नग इंसास रायफल के खाली खोके।

ऑपरेशन प्रहार-3
9/10

ये सामान हुए बरामद माओवादियों के साथ हुए अलग अलग मुठभेड़ों में जवानों ने बड़ी मात्रा में हथियार एवं सामान बरामद किया है। जिसमें 4 नग भरमार बंदूक, 4 व्हीएचएफ सेट, 4 नग हेण्ड हेल्ड सेट, 2 नग गारमीन जीपीएस सेट, एक नग एचपी कलर प्रिंटर, एक नग माईक, एचई बम बनाने का सामन, तीन नग टेल, 6 नग हेड, 11 नग लिनयार्ड, 4 नग काला हरा रंग की नक्सली वर्दी, 5 नग पिटठू, दो नग कमर पाउच, 23 नग काले रंग की बेल्ट, 5 नग रायफल सिंलिंग, एक नग पुलथ्रू एक बंडल पाउच, हेण्डल रिबन, दो नग कार चार्जर, एक नग सोल्डरिंग आयरन, एक नग डीसोल्डरिंग पंप, एक नग आईइडी रिमोट कंट्रोलर, एक नग छोटा स्टील डब्बा, दो नग छोटा रिचार्जेबल बैटरी, नक्सली फोटोज, 5 नग बीजीएल बम, 14 नग एके 47 के खाली खोके, 15 नग इंसास रायफल के खाली खोके।

ऑपरेशन प्रहार-3
10/10

ये सामान हुए बरामद माओवादियों के साथ हुए अलग अलग मुठभेड़ों में जवानों ने बड़ी मात्रा में हथियार एवं सामान बरामद किया है। जिसमें 4 नग भरमार बंदूक, 4 व्हीएचएफ सेट, 4 नग हेण्ड हेल्ड सेट, 2 नग गारमीन जीपीएस सेट, एक नग एचपी कलर प्रिंटर, एक नग माईक, एचई बम बनाने का सामन, तीन नग टेल, 6 नग हेड, 11 नग लिनयार्ड, 4 नग काला हरा रंग की नक्सली वर्दी, 5 नग पिटठू, दो नग कमर पाउच, 23 नग काले रंग की बेल्ट, 5 नग रायफल सिंलिंग, एक नग पुलथ्रू एक बंडल पाउच, हेण्डल रिबन, दो नग कार चार्जर, एक नग सोल्डरिंग आयरन, एक नग डीसोल्डरिंग पंप, एक नग आईइडी रिमोट कंट्रोलर, एक नग छोटा स्टील डब्बा, दो नग छोटा रिचार्जेबल बैटरी, नक्सली फोटोज, 5 नग बीजीएल बम, 14 नग एके 47 के खाली खोके, 15 नग इंसास रायफल के खाली खोके।

Hindi News / Photo Gallery / Bastar / देखिए ऑपरेशन प्रहार-3 में मिली सफलताओं की तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.