scriptये तस्वीरें बहुत कुछ बोलती है…….. | Patrika News
बस्तर

ये तस्वीरें बहुत कुछ बोलती है……..

पत्रिका ने 24 मई 2018 के अंक में ‘इस बार बारिश में फिर सड़कें बनेंगी तालाब शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।

बस्तरMay 26, 2018 / 04:07 pm

Badal Dewangan

ये तस्वीरें बहुत कुछ बोलती है
1/4

मानसून नजदीक होने के बाद भी शहर के छोट-बड़े नालों की सफाई नहीं की जा रही थी। इससे हर बार की तरह फिर बारिश में सड़कों का तालाब बनने और घरों में पानी घुसने की आशंका से शहर के लोगों में नाराजगी थी।

ये तस्वीरें बहुत कुछ बोलती है
2/4

पत्रिका ने 24 मई 2018 के अंक में 'इस बार बारिश में फिर सड़कें बनेंगी तालाब शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।

ये तस्वीरें बहुत कुछ बोलती है
3/4

इसके ठीक दूसरे दिन ही नगर निगम जागा और शुक्रवार को शहीद पार्क व गंगामुण्डा तालाब के बड़े नालों की सफाई शुरू कर दी।

ये तस्वीरें बहुत कुछ बोलती है
4/4

निगम अधिकारियों ने बताया कि शहीद पार्क चौक, संजय बाजार चौक, गुरुगोविंद चौक, गंगामुण्डा, गीदम रोड सहित अन्य नालियों की सफाई की जाएगी। नाले नालियों की सफाई होने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।

Hindi News / Photo Gallery / Bastar / ये तस्वीरें बहुत कुछ बोलती है……..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.