पत्रिका ने 24 मई 2018 के अंक में ‘इस बार बारिश में फिर सड़कें बनेंगी तालाब शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।
बस्तर•May 26, 2018 / 04:07 pm•
Badal Dewangan
मानसून नजदीक होने के बाद भी शहर के छोट-बड़े नालों की सफाई नहीं की जा रही थी। इससे हर बार की तरह फिर बारिश में सड़कों का तालाब बनने और घरों में पानी घुसने की आशंका से शहर के लोगों में नाराजगी थी।
पत्रिका ने 24 मई 2018 के अंक में 'इस बार बारिश में फिर सड़कें बनेंगी तालाब शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था।
इसके ठीक दूसरे दिन ही नगर निगम जागा और शुक्रवार को शहीद पार्क व गंगामुण्डा तालाब के बड़े नालों की सफाई शुरू कर दी।
निगम अधिकारियों ने बताया कि शहीद पार्क चौक, संजय बाजार चौक, गुरुगोविंद चौक, गंगामुण्डा, गीदम रोड सहित अन्य नालियों की सफाई की जाएगी। नाले नालियों की सफाई होने से शहरवासियों ने राहत की सांस ली है।
Hindi News / Photo Gallery / Bastar / ये तस्वीरें बहुत कुछ बोलती है……..