scriptभारत की सबसे लेट ट्रेन, 3 साल 8 महीने और 7 दिन देरी से अपने डेस्टिनेशन पर पहुंची | India's most delayed train, 3 years 8 months and 7 days | Patrika News
बस्ती

भारत की सबसे लेट ट्रेन, 3 साल 8 महीने और 7 दिन देरी से अपने डेस्टिनेशन पर पहुंची

Indian Railways: विशाखापत्तनम से उत्तर प्रदेश के बस्ती आ रही एक मालगाड़ी को अपना सफर पूरा करने में करीब 4 साल का समय लगा। वैसे ये सफर सिर्फ 42 घंटों में पूरा हो जाता है। भारतीय रेलवे के इतिहास में ये सबसे ज्यादा देरी का मामला है।

बस्तीJun 30, 2025 / 03:00 pm

Aman Pandey

भारतीय रेल की लेटलतीफी के किस्से बहुत ही आम है। ट्रेनें कभी-कभी 12 से 24 या फिर 48 घंटे तक ट्रेनें लेट हो जाती हैं। लेकिन आंध्र प्रदेश से उत्तर प्रदेश आने वाली एक मालगाड़ी का पहुंचने में लगभग 4 साल का समय लग गया।

2014 का मामला

मामला साल 2014 का है। आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से उत्तर प्रदेश की बस्ती के लिए एक मालगाड़ी ट्रेन चली। 42 घंटे का सफर तय करके इसे बस्ती पहुंचना था, लेकिन यह अपने ‌डेस्टिनेशन तक समय से नहीं पहुंच पाई। इस दूरी को तय करने में उसे 3 साल 8 महीने और 7 दिन का समय लगा।

बस्ती के व्यापारी ने मंगाई थी खाद

दरअसल, बस्ती के व्यापारी रामचंद्र गुप्ता अपने कारोबार के लिए इंडियन पोटाश लिमिटेड से खाद मंगवाई थी। खाद की तकरीबन 1316 बोरियाँ थीं, जिनकी कीमत कुल 14 लाख के करीब था। खाद की इन बोरियों को 10 नवंबर 2014 को मालगाड़ी पर लोड किया गया था। ट्रेन को 42 घंटों में बस्ती पहुंचना था, लेकिन यह नहीं पहुंच पाई।
indian railways most delayed train, most delayed train in india, most late train in india, good wagon reached destination after 3 year, up news, भारत की सबसे लेट ट्रेन, 3 साल की देरी से पहुंची मालगाड़ी, भारतीय रेल सबसे लेट ट्रेन

शिकायत के बाद पहुंचाई गई बस्ती

खाद की खेप समय से नहीं पहुंचने पर रामचंद्र गुप्ता ने इसके बाद रेलवे से संपर्क किया और मामले की शिकायत दर्ज कराई। गुप्ता की शिकायत के बाद जब जांच हुई तब जाकर ट्रेन को बस्ती पहुंचाया गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह ट्रेन इतनी लेट हुई कि बस्ती पहुंचने में इसको 3 साल 8 महीने और 7 दिन का समय लग गया। 25 जुलाई 2018 को यह बस्ती पहुंच पाई।

क्यों लेट हुई ट्रेन

बाद में बताया गया कि ट्रेन अपने रास्ते से भटक गई थी और लापता हो गई थी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि अनफिट ट्रेनों को यार्ड में भेज दिया जाता है। ऐसे में इस ट्रेन के साथ भी ये हो सकता है कि इसे यार्ड में भेज दिया गया हो। तकरीबन 4 साल की देरी से पहुंची इस ट्रेन में लदी सारी खाद तब तक बर्बाद हो चुकी थी।

Hindi News / Basti / भारत की सबसे लेट ट्रेन, 3 साल 8 महीने और 7 दिन देरी से अपने डेस्टिनेशन पर पहुंची

ट्रेंडिंग वीडियो