पूरी मामला बस्ती जिले के कलवारी थाने का है। यहां युवक शादी कर रहा था। इसी दौरान एक महिला अपने 8 साल के बच्चे को लेकर पहुंच गई और बोली यह तो मेरा पति है…मुझे धोखा देकर शादी कर रहा है। इतना सुनते ही मंडप में हडकंप मच गया और दूल्हे राजा को शेरवानी में ही पुलिस थाने जाना पड़ा। महिला के तेवर इस कदर थे कि कई घंटे शादी में अफरा-तफरी मची रही।
बस्ती में हो रही इस शादी में अचानक एक महिला अपने 8 साल के बच्चे को लेकर आ गई. वह साथ में पुलिस को लेकर मंडप में पहुंची. उसे देखते ही दूल्हा चौंक गया. महिला ने दावा किया कि शादी कर रहा शख्स उसका पति है और ये बच्चा भी उसी का है. महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है, जो अपराध है. उसका गुस्सा देख मंडप में हड़कंप मच गया और दूल्हे राजा को थाने जाना पड़ गया..
दूल्हे ने किया समझाने का प्रयास
दूल्हे ने पहली पत्नी को समझाने की काफी कोशिश की। मगर महिला ने उसकी एक न सुनी, दूल्हे के सारे के सारे प्रयास धरे के धरे रह गए और उसका दूसरी शादी करने का सपना पूरा न हो सका। इसके बाद मंडप में पुलिस पहुंची और दूल्हे को हिरासत में लिया। दुल्हन पक्ष ने नहीं दर्ज करवाया केस
दुल्हन पक्ष ने अब तक पुलिस के पास कोई भी केस रजिस्टर नहीं करवाया। इस पूरे मामले को लेकर कलवारी पुलिस ने बताया, पीड़िता की तरफ अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जैसे ही कोई लिखित शिकायत प्राप्त होगी, आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।