दिनदहाड़े गल्ला व्यापारी से लूटे तीन लाख
लुट की घटना शुक्रवार दिन में ग्यारह बजे की है। पंकज कुमार शुक्ला धान, गेहूं व अन्य अनाज के खरीद का कारोबार करते हैं। उनका कार्यालय पॉलिटेक्निक चौराहे पर है। शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे वह अपने घर पर थे। कार्यालय में कर्मचारी अनमोल चौधरी मौजूद था। अनाज खरीद के नाम पर दिन में 11 बजे पहुंचे पल्सर सवार दो लोगों ने दरवाजा खुलवाया और कार्यालय के अंदर घुस गए। इसके बाद एक बदमाश ने 315 बोर का देसी तमंचा तथा दूसरे ने पिस्टल लगा दिया। बदमाशों ने काउंटर में रखा 2.98 लाख निकाल लिया।
लूट की घटना सीसीटीवी में कैद, बदमाशों की तलाश में छापेमारी
यह घटना पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के NH 28 पर स्थित बाबा ढाबा के पास हुई। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एसपी अभिनंदन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों बदमाशों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। जिले में दिन दहाड़े लूट की इस घटना से आसपास काफी अफरा तफरी मची रही।