scriptBeauty Benefits of Watermelon: जानिए कैसे रखें वॉटरमेलन से अपनी स्किन को हेल्दी और खूबसूरत | Patrika News
सौंदर्य

Beauty Benefits of Watermelon: जानिए कैसे रखें वॉटरमेलन से अपनी स्किन को हेल्दी और खूबसूरत

Benefits of Watermelon: समर फ्रूट्स में वॉटरमेलन शामिल है। टेस्ट में बढ़िया और साइज में बड़ा होने के साथ ही यह फ्रूट्स कई गुणों से भरपूर है। अच्छी हेल्थ के अलावा स्किन रिपेयर और स्किन ग्लो के लिए भी वॉटरमेलन का इस्तेमाल किया जाता है। एक्सपर्ट्स का मानना है के वॉटरमेलन में विटामिन ए और सी होता है, जो डैमेज हुई स्किन को सुधारने और ठीक करने में मदद कर सकता है। स्किन सेल्स को बनाने और उनकी मरम्मत के लिए विटामिन ए आवश्यक है और सनलाइट से बचने के लिए विटामिन सी जरूरी है। साथ ही वॉटरमेलन झुर्रियों को कम करने के लिए कोलेजन में सुधार कर सकता है।

May 14, 2023 / 07:19 pm

Namita Kalla

watermelon777.jpg
1/5

Beautiful Skin, Better Eyesight: वॉटरमेलन स्किन रिपेयर और स्किन ग्लो के लिए बेहतरीन है। साथ ही यह आँखों की रौशनी तेज करने के लिए असरदार फ्रूट है।

watermelon-2367029_1920.jpg
2/5

Watermelon Rind: वॉटरमेलन का छिलका भी स्किन के लिए फायदेमंद होता है। यह सबसे अधिक कार्बनिक सोडियम फूड्स में से एक है। तरबूज के छिलके का रस बनाने के लिए छिलके को छोटे टुकड़ों में काट लें और इसे ब्लेंडर या फूड प्रोसेसर में डाल दें। इसे तब तक ब्लेंड करें जब तक कि छिलका कट न जाए और रस न निकल जाए। बचे हुए बीज या रेशों को छान लें। तरबूज के छिलके का रस है तैयार।

watermelon9.jpg
3/5

Hydration: वॉटरमेलन ज्यादातर पानी से बना होता है इसलिए गर्मियों में हाइड्रेटेड रहने का एक शानदार तरीका है। एक्सपर्ट्स का मानना है के वॉटरमेलन में विटामिन ए और सी होता है, जो डैमेज हुई स्किन को सुधारने और ठीक करने में मदद कर सकता है।

watermelon6.jpg
4/5

Fighting Pigmentation: वॉटरमेलन में एंटीऑक्सीडेंट के साथ विटामिन सी होता है जो पिगमेंटेशन और स्किन डैमेज से बचा सकता है।

water-3231812_1280.jpg
5/5

Watermelon Face-Mask: वॉटरमेलन झुर्रियों को कम करने के लिए कोलेजन में सुधार कर सकता है। वाटरमेलन के छिलके को इस्तेमाल करके स्किन इर्रिटेशन से आराम पाया जा सकता है। इन छिलकों को चेहरे पर मास्क की तरह रखा जा सकता है। घर पर फेस मास्क बनाने के लिए छिलके को फ्रिज में ठंडा करें और बाद में इसे चेहरे पर लगा लें। झुलसी व डल स्किन खिल उठेगी।

Hindi News / Photo Gallery / Health / Beauty / Beauty Benefits of Watermelon: जानिए कैसे रखें वॉटरमेलन से अपनी स्किन को हेल्दी और खूबसूरत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.