scriptMultani Mitti For Hair: गर्मी में बाल हो रहे हैं बेजान? मुल्तानी मिट्टी से ऐसे करें डीप क्लीनिंग | Multani Mitti For Hair in summer Garmiyo me multani mitti ke fayde home remedies | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Multani Mitti For Hair: गर्मी में बाल हो रहे हैं बेजान? मुल्तानी मिट्टी से ऐसे करें डीप क्लीनिंग

Multani Mitti For Hair: मुल्तानी मिट्टी सिर्फ त्वचा के लिए नहीं, बल्कि बालों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। यह एक नेचुरल उपाय है जो बिना किसी साइड इफेक्ट के आपके बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बना सकता है। जाने इसके लगाने के फायदे और तरीके को।

भारतApr 20, 2025 / 12:27 pm

MEGHA ROY

Summer Hair Care Tips

Summer Hair Care Tips

Multani Mitti For Hair In Summer: गर्मी के मौसम में त्वचा और बालों की देखभाल के लिए नेचुरल चीजों का उपयोग काफी कारगर होता है, और उन्हीं में से एक है मुल्तानी मिट्टी। जहां स्किन के लिए यह एक बेहतरीन नेचुरल क्लीनज़र है, वहीं बालों से जुड़ी समस्या को हल करने में काफी अच्छा है। यदि इसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह बालों को झड़ने, रूसी, एक्स्ट्रा तेल और रूखेपन जैसी समस्याओं से राहत दिला सकती है।

मुल्तानी मिट्टी के फायदे बालों के लिए (Benefits of multani mitti for hair)

बालों का झड़ना रोके और ग्रोथ बढ़ाए
मुल्तानी मिट्टी बालों की जड़ों को मजबूती देती है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है। इससे बालों का गिरना कम होता है और नई ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलता है।
डैंड्रफ से छुटकारा दिलाए
इसमें मौजूद नेचुरल एंटी-फंगल गुण डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं। खुजली, जलन और स्कैल्प पर सूजन जैसी समस्याओं से भी राहत मिलती है।

ऑयली स्कैल्प को साफ करे
मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प से अतिरिक्त सीबम (तेल) को सोख लेती है, जिससे बालों की चिपचिपाहट खत्म होती है और बाल लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं।
बालों की नेचुरल चमक को बनाए रखे
रूखे और बेजान बालों को मुल्तानी मिट्टी नरम और चमकदार बनाती है। यदि इसे दूध या एलोवेरा के साथ इस्तेमाल किया जाए, तो और बेहतर परिणाम मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें- Summer Skincare Tips: टैनिंग हटाने, सनबर्न से बचाने के लिए इन 3 तरह के पाउडर का ऐसे करें इस्तेमाल

मुल्तानी मिट्टी के असरदार हेयर पैक (Effective hair pack of multani mitti)

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल
गर्मियों में स्कैल्प को ठंडक देने के लिए मुल्तानी मिट्टी असरदार उपाय है और हेयर फॉल से बचाने के लिए यह पैक बहुत फायदेमंद है। इसे लगाने के लिए एलोवेरा जेल लें, उसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं, फिर अच्छे से दोनों को मिक्स करें और एक थीक पेस्ट तैयार कर लें। अब तैयार पेस्ट को स्कैल्प और बालों की लेंथ पर लगाएं। 30-45 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और दही मिश्रण
डैंड्रफ और रूखे बालों के लिए यह एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। दही में मौजूद नैचुरल प्रॉबायोटिक्स और मॉइश्चर बालों को पोषण देते हैं और स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाते हैं। इस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाएं और एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर पेस्ट बनने के बाद बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं। 30-40 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Multani Mitti For Hair: गर्मी में बाल हो रहे हैं बेजान? मुल्तानी मिट्टी से ऐसे करें डीप क्लीनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो