मुल्तानी मिट्टी के फायदे बालों के लिए (Benefits of multani mitti for hair)
बालों का झड़ना रोके और ग्रोथ बढ़ाएमुल्तानी मिट्टी बालों की जड़ों को मजबूती देती है और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाती है। इससे बालों का गिरना कम होता है और नई ग्रोथ को भी बढ़ावा मिलता है।
इसमें मौजूद नेचुरल एंटी-फंगल गुण डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने में मदद करते हैं। खुजली, जलन और स्कैल्प पर सूजन जैसी समस्याओं से भी राहत मिलती है। ऑयली स्कैल्प को साफ करे
मुल्तानी मिट्टी स्कैल्प से अतिरिक्त सीबम (तेल) को सोख लेती है, जिससे बालों की चिपचिपाहट खत्म होती है और बाल लंबे समय तक फ्रेश रहते हैं।
रूखे और बेजान बालों को मुल्तानी मिट्टी नरम और चमकदार बनाती है। यदि इसे दूध या एलोवेरा के साथ इस्तेमाल किया जाए, तो और बेहतर परिणाम मिलते हैं।
मुल्तानी मिट्टी के असरदार हेयर पैक (Effective hair pack of multani mitti)
मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेलगर्मियों में स्कैल्प को ठंडक देने के लिए मुल्तानी मिट्टी असरदार उपाय है और हेयर फॉल से बचाने के लिए यह पैक बहुत फायदेमंद है। इसे लगाने के लिए एलोवेरा जेल लें, उसमें मुल्तानी मिट्टी मिलाएं, फिर अच्छे से दोनों को मिक्स करें और एक थीक पेस्ट तैयार कर लें। अब तैयार पेस्ट को स्कैल्प और बालों की लेंथ पर लगाएं। 30-45 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से धो लें।
डैंड्रफ और रूखे बालों के लिए यह एक बेहतरीन घरेलू उपाय है। दही में मौजूद नैचुरल प्रॉबायोटिक्स और मॉइश्चर बालों को पोषण देते हैं और स्कैल्प को इंफेक्शन से बचाते हैं। इस पैक को बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी में दही मिलाएं और एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर पेस्ट बनने के बाद बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं। 30-40 मिनट बाद सादे पानी से धो लें।