scriptदुल्हन के पैरों में पायल पहनने से होते है अनेक फायदे, देखिए लेटेस्ट डिजाइन्स | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

दुल्हन के पैरों में पायल पहनने से होते है अनेक फायदे, देखिए लेटेस्ट डिजाइन्स

पायल के बिना दुल्हन का श्रृंगार अधूरा रहता है
पायल की आवाज से पूरे घर में सकारात्मकता भी आती है

Dec 15, 2020 / 07:42 pm

Pratibha Tripathi

payaldesigns66.jpg
1/5

नई दिल्ली। शादी के बाद दुल्हन के पैरों में पाजेब का बहुत अधिक महत्व है इसके बिना तो हर सुहागन का श्रृंगार अधूरा रहता है। इसलिए जब भी किसी लड़की की शादी होती है उनकी सजावट की लिस्ट में पायल को होना काफी जरूरी होता होता है। पैरों का पायल भारतीय दुल्हनों के लिए महत्वपूर्ण श्रृंगार में से एक है।इसके खनकने से ना केवल घर की नकारात्मकता दूर होती है। बल्कि इसके की तरह के फायदे भी देखने को मिलते है। पैरों में पायल पहनने की परंपरा सदियों से चलती आ रही है, जिसके बिना दुल्हन का सोलह श्रृंगार भी अधूरा माना जाता है।

payaldesigns-55.jpg
2/5

दुल्हन के पैरों में पायल का महत्व

धार्मिक नजरिए से महत्वपूर्ण
हमारे देश में दुल्हन के पैरों में पायल पहनने का रिवाज काफी पुराने समय से होता चला आ रहा है। लेकिन अब यह फैशन स्टेटमेंट भी बन चुका है। धार्मिक ग्रथों के अनुसार पायल पहनने से सेहत के साथ घऱ की नाकारात्मकता दूर होती है।

payaldesigns33.jpg
3/5

सेहत के लिए भी फायदेमंद है पायल

पायल पहनने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है,इससे पैरों का दर्द, पीरियड्स दर्द, गायनोलॉजिकल डिस्ऑर्डर, इंफर्टिलिटी और हार्मोंस इम्बैलेंस जैसे समस्याओं निजात मिलता हैं।

payaldesigns22.jpg
4/5

आजकल मार्केट पैशन के हिसाब से इसका काफी लेटेस्ट डिजाइन्स देखने को मिल रही हैं। जो ब्राइडल के पैरों की खूबसूरती को और अधिक बढ़ाने में मदद करते हैं।

payaldesigns11.jpg
5/5

ब्राइडल के पैरों में पूरी तरह से भरी हुई पायल की डिजाइन काफी अच्छी लगती है।

Hindi News / Photo Gallery / Beauty Tips / दुल्हन के पैरों में पायल पहनने से होते है अनेक फायदे, देखिए लेटेस्ट डिजाइन्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.