scriptCG Rice Mill Accident: आंधी-तूफान का बरपा कहर, राइस मिल की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत | CG Rice Mill Accident: 2 workers died due to collapse of the roof of a rice mill | Patrika News
बेमेतरा

CG Rice Mill Accident: आंधी-तूफान का बरपा कहर, राइस मिल की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत

CG Rice Mill Accident: सूरज राइस मिल का स्लैब टूटकर गिर गया जिससे एक महिला मजदूर व एक पुरुष मजदूर की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार्यरत कई मजदूर घायल हुए हैं।

बेमेतराMay 02, 2025 / 07:53 am

Laxmi Vishwakarma

CG Rice Mill Accident: आंधी-तूफान का बरपा कहर, राइस मिल की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत
CG Rice Mill Accident: प्रदेश में अचानक मौसम के मिजाज बदलने से कई जिलों में तबाही मच गई है। दोपहर बाद अचानक तेज हवाओं के कहर के कारण रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बेमेतरा में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। करीब 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा के कारण पेड़ उखड़ गए, होर्डिंग्स टूट गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

संबंधित खबरें

भिलाई, दुर्ग और रायपुर में देर रात तक अधिकांश स्थानों की बिजली गुल हो गई। बेमेतरा में एक राइस मिल का स्लैब गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं बिलासपुर संभाग में मामूली अंधड़ के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं राजनांदगांव के पास रसमड़ा स्टेशन पर ओएचई लाइन में फाल्ट आने के कारण वंदेभारत ट्रेन को एक घंटे रोकना पड़ा।

CG Rice Mill Accident: रायपुर में आंधी ने मचाया कहर

राजधानी में गुरुवार की शाम तेज अंधड़ के बाद देर रात तक बिजली बंद रही। 60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने से मुख्य के अलावा अंदरूनी सड़कों पर पेड़ गिर गए। इससे यातायात भी बाधित रहा। तार पर पेड़ व टहनी गिरने से कई इलाकों में घंटों बिजली बंद रही। कई बिजली पोल भी उखड़ गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। राजधानी में बादल के कारण दोपहर में तेज गर्मी तो थी, लेकिन अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री रहा। शाम 4.30 बजे के आसपास तेज हवा चलनी शुरू हुई। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान हल्की बारिश भी होती रही। शाम साढ़े 5 बजे तक 5 मिमी बारिश हुई।

राइस मिल का स्लैब गिरा, दो लोगों की मौत

बेमेतरा जिला के साजा अनुविभागीय क्षेत्र के ग्राम राखी जोबा में आंधी तूफान के दौरान सूरज राइस मिल का स्लैब टूटकर गिर गया जिससे एक महिला मजदूर व एक पुरुष मजदूर की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार्यरत कई मजदूर घायल हुए हैं। घायलों को दुर्ग जिले के धमधा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे मे मृतकों की पहचान नन्दकुमार निषाद (40) बिसवंतीन साहू (50) के तौर पर की गई है। वहीं अन्य मजदूरों ने जान भाग कर जान बचाई। इसके बाद भी 5 से 6 मजदूर घायल हुए हैं। हादसे के बाद धान के बोरे व स्लैब में दबे मजदूरों को लोगों की मदद से बाहर निकाल गया जिसके बाद उपचार के वाहन से लिए रवाना किया गया।

तेज आंधी से भिलाई दुर्ग में ब्लैक आउट

CG Rice Mill Accident: शाम को आई आंधी व बारिश से जनजीवन थम सा गया। कई जगह पेड़ उखड़ गए। बिजली के तार भी टूट गए। एचटी लाइन के तार टूटने के कारण भिलाई-दुर्ग शहर देर रात तक अंधेरे में डूबा रहा। भिलाई में एमजे कॉलेज के आगे से गुजर रहे कोसानाला के पुल में दोनों ओर लगाए गए वर्टिकल गार्डन का पूरा स्ट्रक्चर ही आंधी में उखड़ गया।
इस दौरान यहां से गुजर रहे वाहन भी इसके जद में आ गए। यह राहत की बात है कि कोई अप्रिय हादसा नहीं हुआ निगम ने करीब 15 लाख की लागत से पुल के दोनों ओर वर्टिकल गार्डन का निर्माण किया था। तेज हवा से लोहे में गुथा यह पूरा स्ट्रक्चर ही सड़क पर आ गिरा। इस दौरान दो कार और दोपहिया वाहन भी इस पुल से गुजर रहे थे। स्ट्रक्चर इन वाहनों पर ही गिर गया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Hindi News / Bemetara / CG Rice Mill Accident: आंधी-तूफान का बरपा कहर, राइस मिल की छत गिरने से 2 मजदूरों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो