दरअसल में दूल्हा-दुल्हन ने चार माह पहले मंदिर में शादी कर ली थी और लिव इन में रह रहे थे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दोनों ने दोबारा शादी कर ली। जैसे ही इसकी सूचना दुल्हन के परिजनों को लगी तो वे भी पहुंच गए।
लव मैरिज से नाराज थे परिजन
दुल्हन के परिजन प्रेम विवाह करने को लेकर नाराज थे। बताया गया कि दूल्हा राजेंद्र गोहे निवासी ग्राम उमनपेट मुलताई का है। वधु प्रियंका खदीपुरे ग्राम गेहूंरास बैतूल से हैं। वर पक्ष का दावा है कि राजेंद्र और प्रियंका चार महीनों से एक साथ रह रहे थे और इन्होंने पहले ही मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। मगर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पारंपरिक रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न कराने के लिए उन्होंने इस सरकारी आयोजन में पंजीयन कराया था।