scriptलिव-इन में साथ रह रहे कप्लस ने दोबारा की शादी, तो दुल्हन के घरवालों ने कर दी दूल्हे की पिटाई | mp news couple living together in live-in relationship got married again bride's family beat up the groom | Patrika News
बेतुल

लिव-इन में साथ रह रहे कप्लस ने दोबारा की शादी, तो दुल्हन के घरवालों ने कर दी दूल्हे की पिटाई

MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के दौरान दूल्हन के घरवालों ने दूल्हे की पिटाई कर दी।

बेतुलMay 03, 2025 / 08:30 am

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के बाद दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे की पिटाई कर दी। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। पीड़ित दूल्हे ने गंज थाने पहुंचकर दुल्हन पक्ष के लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल में दूल्हा-दुल्हन ने चार माह पहले मंदिर में शादी कर ली थी और लिव इन में रह रहे थे। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में दोनों ने दोबारा शादी कर ली। जैसे ही इसकी सूचना दुल्हन के परिजनों को लगी तो वे भी पहुंच गए।
पूरा मामला पुलिस परेड ग्राउंड का है। जब दूल्हा कार्यक्रम से बाहर निकला तो दुल्हन पक्ष के लोगों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में दूल्हे की शर्ट पूरी तरह से फट गई और दूल्हे के गले में भी नाखूनों के खरोच के निशान लगे हैं। पीडि़त दूल्हे ने परिजनों के साथ गंज थाने पहुंचकर मारपीट करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।


लव मैरिज से नाराज थे परिजन


दुल्हन के परिजन प्रेम विवाह करने को लेकर नाराज थे। बताया गया कि दूल्हा राजेंद्र गोहे निवासी ग्राम उमनपेट मुलताई का है। वधु प्रियंका खदीपुरे ग्राम गेहूंरास बैतूल से हैं। वर पक्ष का दावा है कि राजेंद्र और प्रियंका चार महीनों से एक साथ रह रहे थे और इन्होंने पहले ही मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। मगर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत पारंपरिक रीति-रिवाजों से विवाह संपन्न कराने के लिए उन्होंने इस सरकारी आयोजन में पंजीयन कराया था।
विदाई के समय अचानक दुल्हन पक्ष के लोगों ने विवाह स्थल पर पहुंचकर वर पक्ष से विवाद किया। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। अंबेडकर चौक पर दोनों पक्षों में जमकर लात-घूंसे चले, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस झगड़े में दूल्हा राजेंद्र और उसके पिता को चोटें आईं। पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है।

Hindi News / Betul / लिव-इन में साथ रह रहे कप्लस ने दोबारा की शादी, तो दुल्हन के घरवालों ने कर दी दूल्हे की पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो