घटना से आक्रोशित करीब एक दर्जन गांवों से घटनास्थल पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने शव को रखकर सडक़ पर जाम लगा दिया। मौके पर जमा हुए ग्रामीण तेज रफ्तार में चलने वाले ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतक छात्र के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर बयाना के नायब तहसीलदार अंकुर जैन, रुदावल पुलिस थाना प्रभारी बालकृष्ण, खेरिया मोड चौकी प्रभारी घनश्याम पोसवाल जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए। नायब तहसीलदार एवं पुलिस ने ग्रामीणों की समझाइश की।
गांव पुराबाई खेड़ा निवासी हेमंत दीक्षित ने बताया कि पास के गांव सादपुरा का रहने वाला छात्र पप्पन (14) पुत्र बबलू भड़भूजा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपने बड़े भाई आकाश के साथ रोजाना की तरह घर से करीब ढाई किलोमीटर दूर पुराबाई खेड़ा गांव में स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढऩे जा रहा था। इसी दौरान पुराबाई खेड़ा गांव में जाने वाली मुख्य रोड पर नारौली गांव की ओर से तेज रफ्तार में आई पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने सडक़ सहारे चल रहे पप्पन में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्रॉली पप्पन को कुचलते हुए निकल गई।
भीड़ मौके पर जमा हो गई। पीछा कर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया, हालांकि उसका ड्राइवर आक्रोशित भीड़ को देख सरसों के खेतों में होकर फरार हो गया। हादसे के करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची मृतक छात्र की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि रोजाना पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार में गांव की रोड से होकर निकलती है। कई बार पुलिस प्रशासन के अफसरों को अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
नायब तहसीलदार अंकुर जैन ने बताया कि ग्रामीणों की समझाइश की जा रही है। छात्र की दर्दनाक मौत से गुस्साएं ग्रामीण कार्रवाई नहीं होने तक शव उठाने से इनकार करते रहे। काफी देर समझाइश करने के बाद नायब तहसीलदार के प्रयासों से ग्रामीण मान गए एवं शव उठाने पर राजी हुए। रूदावल सीएचसी में पोस्टमॉर्टम के बाद अन्त्येष्टि के लिये शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मृतक छात्र के गांव सादपुरा में शव की अन्त्येष्टि कर दी गई। शाम तक हादसे को लेकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।
तीन भाईयों में सबसे छोटा था मृतक पप्पन मृतक बालक पप्पन सादपुरा निवासी बबलू के तीन बेटों में सबसे छोटा था। पुराबाईखेड़ा के एक निजी स्कूल में 9वीं कक्षा का छात्र था। एक बड़ा भाई आकाश जो आज के हादसे में घायल हुआ है। मृतक छोटे भाई के साथ ही एक ही स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ता है।
मृतक के मां और पिता दोनों है दिहाड़ी मजदूर मृतक छात्र के माता-पिता बबलू और विद्यावती दोनों दिहाड़ी मजदूर हैं। हादसे के वक्त बबलू उत्तर प्रदेश के गोवर्धन कस्बे में काम पर गया हुआ था। जबकि मां गांव के ही एक किसान के खेत पर मिर्च तोडऩे की मजदूरी के लिए गई हुई थी। पिता भी हादसे के करीब तीन घण्टे बाद मौके पर पहुंच सका।