सेना और परिवार को दी गई सूचना सेवर थाना के एएसआई दरब सिंह ने बताया सत्येंद्र के पिता विजय सिंह और अन्य परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। साथ ही सेना के अधिकारियों को भी हादसे की जानकारी दी है। सेना से जुड़े प्रोटोकॉल और अन्य औपचारिकताओं के तहत आगे की प्रक्रिया की जा रही है। उसके शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम कार्रवाई शुक्रवार को परिजनों के आने के बाद ही कराई जाएगी। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तेज गति से आ रही थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।