scriptपहली छुट्टी पर घर आया था अग्निवीर, हादसे में दम तोड़ा | ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत, रिश्तेदार भी गंभीर रूप से घायल | Patrika News
भरतपुर

पहली छुट्टी पर घर आया था अग्निवीर, हादसे में दम तोड़ा

ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की भिड़ंत, रिश्तेदार भी गंभीर रूप से घायल

भरतपुरDec 26, 2024 / 08:06 pm

Meghshyam Parashar

आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव लुधावई और टोल प्लाजा के बीच टाटा मोटर्स के सामने गुरुवार दोपहर तीन बजे एक दर्दनाक हादसे में एक अग्निवीर की मौत हो गई, जबकि उसका रिश्तेदार घायल हो गया। तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली अग्निवीर की बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार 20 वर्षीय सत्येंद्र सिंह की मौत हो गई, जबकि उसके साथ सवार रिश्तेदार सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के गांव अकोला निवासी 20 वर्षीय सत्येंद्र सिंह पुत्र विजयसिंह भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में तैनात था। मार्च में बेंगलुरू में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह 21 दिसंबर को पहली बार घर लौटा था। वह बुधवार को अपनी बहन की ससुराल गांव धांधोली महुआ गया था। गुरुवार को वह अपने जीजा के भाई 23 वर्षीय सोनू पुत्र यादराम निवासी धांधौली को साथ लेकर भरतपुर आ रहा था, लेकिन यह सफर उसकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया। दोपहर करीब तीन बजे भरतपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि सत्येंद्र ट्रैक्टर के नीचे फंस गया। सेवर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से उसे बाहर निकाला। जिला आरबीएम अस्पताल में डॉक्टरों ने सत्येंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल सोनू का इलाज चल रहा है। सत्येंद्र की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। सत्येंद्र अविवाहित था और अपने माता-पिता का इकलौता सहारा था। उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

संबंधित खबरें

सेना और परिवार को दी गई सूचना

सेवर थाना के एएसआई दरब सिंह ने बताया सत्येंद्र के पिता विजय सिंह और अन्य परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। साथ ही सेना के अधिकारियों को भी हादसे की जानकारी दी है। सेना से जुड़े प्रोटोकॉल और अन्य औपचारिकताओं के तहत आगे की प्रक्रिया की जा रही है। उसके शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम कार्रवाई शुक्रवार को परिजनों के आने के बाद ही कराई जाएगी। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तेज गति से आ रही थी। ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Bharatpur / पहली छुट्टी पर घर आया था अग्निवीर, हादसे में दम तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो