पहाड़ी ब्लॉक: ड्रॉपआउट दर सबसे अधिक
पिछले साल 71 छात्रों के साथ पहाड़ी ब्लॉक में बच्चों की ड्रॉपआउट दर सबसे अधिक थी। वहीं दो वर्षों में 2022-23 और 2023-24 में 55 और 61 छात्रों के साथ यह दर कामां में सर्वाधिक रही।मैं अकेला नहीं, और भी मेरे जैसे…
पत्रिका ने स्कूल छोड़ ठगी से जुड़े एक नाबालिग शाकिर (बदला नाम) से बात की तो उसने बताया कि पहले छोटा लालच देकर काम सिखाया जाता है। उसके बाद जब पैसा आने लगता है तो वो खुद ही ठगी करने लगता है। मैं आठवीं फेल हूं, मगर मोबाइल और लैपटॉप से ठगी का हर काम तेजी से कर लेता हूं। मैं अकेला नहीं हूं, मेरे जैसे जाने कितने ही बच्चे स्कूल छोड़कर लाखों रुपए कमा रहे हैं।गिरफ्त में आए बच्चों ने बताया कैसे उतरे…
केस 1 : डीग जिले में गत 7 जनवरी को कामां थाने के गांव अकबरपुर पहाड़ी में ऑनलाइन साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस ने पांच नाबालिग सहित 15 ठगों को पकड़ा। इसमें दो नाबालिगों ने दो साल पहले स्कूल छोड़ ठगी के पेशे में उतर गए।राजस्थान में बच्चियों से बलात्कार के मामलों में नहीं आई कोई कमी, 2024 में महिला अपराध के 36,299 मामले आए सामने
842 आरोपी गिरफ्तार गत वर्ष, इनमें 119 निकले नाबालिग
460 ठग: 18-25 आयु के178 ठग: 25 से 30 वर्ष
65-70 आरोपी: 40 वर्ष
40 आरोपी: 50 वर्ष के
4-5 आरोपी: 60 वर्ष
पुलिस की ऑपरेशन एंटी-वायरस कार्रवाई के आंकडे़
करनी चाहिए पहल
साक्षरता में कमी के चलते यहां लोग बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं। स्कूल छोड़ने वाले हर बच्चे की समस्या को समझ उसका हल जरूरी है।-ओमप्रकाश शर्मा, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी