scriptअच्छी खबर: समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसानों को मिलेगा 150 रुपए का बोनस, जानिए क्या करना होगा | Good news: Farmers who sell wheat at the support price will get a bonus of Rs 150 | Patrika News
भरतपुर

अच्छी खबर: समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसानों को मिलेगा 150 रुपए का बोनस, जानिए क्या करना होगा

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद राज्य सरकार द्वारा की जाएगी, जिसमें किसानों को 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा।

भरतपुरMar 05, 2025 / 03:20 pm

Kamlesh Sharma

गेहूं खरीद की फाइल फोटो

वैर (भरतपुर)। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद राज्य सरकार द्वारा की जाएगी, जिसमें किसानों को 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस दिया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि रवि विपणन वर्ष 2025- 26 के दौरान समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद व्यवस्थाओं के संबंध में जिला कलक्टर द्वारा एजेंसीज खरीद प्रक्रिया से जुड़े विभागों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें रवि विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया।
राज्य सरकार द्वारा किसानों के लिए राजस्थान कृषक समर्थन योजना अंतर्गत न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर 150 रुपए प्रति क्विंटल बोनस घोषित किया गया है। इस प्रकार समर्थन मूल्य प्रक्रिया एजेंसी के माध्यम से गेहूं विक्रय करने वाले पंजीकृत किसानों को उनके जन आधार से जुड़े बैंक खाते में कुल 2575 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मूल्य प्राप्त होगा।
राज्य के किसान गेहूं विक्रय के लिए खाद्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर गेहूं खरीद के लिए किसान रजिस्ट्रेशन स्वयं के द्वारा अथवा ई-मित्र के माध्यम से पंजीकरण करवा सकते हैं। जिले में 6 स्थान भरतपुर, नदबई, रूपवास, भुसावर, वैर व बयाना में क्रय केंद्र खोले गए हैं। जिन पर क्रय एजेंसी भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूं की खरीद की जाएगी।

यह वीडियो भी देखें

पंजीकरण के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य है एवं किसान पंजीयन से पूर्व जिस बैंक खाते में भुगतान चाहता है उसे बैंक खाते को जन आधार से जुड़वाना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कलक्टर ने क्रय एजेंसी भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों से बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था रखने और खरीद किए गए गेहूं को मंडियों से जल्द एफसीआई के गोदाम तक पहुंचाने। क्रय किए गए गेहूं किसानों का समय पर भुगतान करने के निर्देश दिए। इस दौरान सचिव कृषि उपज मंडी समिति को क्रय केंद्रों पर गेहूं खरीद की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया।

Hindi News / Bharatpur / अच्छी खबर: समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसानों को मिलेगा 150 रुपए का बोनस, जानिए क्या करना होगा

ट्रेंडिंग वीडियो