इस मामले में लड़की के दादा ने दो नाबालिगों पर रेप व हत्या का आरोप लगाते हुए खोह पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक होली के दिन गुरुवार शाम को घर से 500 मीटर की दूरी पर कीर्तन कार्यक्रम चल रहा था। जहां पर पूरा परिवार गया हुआ था। इस दौरान लड़की घर पर अकेली थी।
मौके पर फायदा उठाकर दो लड़के घर में घुसे और नाबालिग के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। पकड़े जाने के कारण से दोनों आरोपियों ने गला दबाकर लड़की की हत्या कर दी और मौके से भाग छूटे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में लड़की के गले पर निशान मिले है। ऐसे में माना जा रहा है कि गला दबाकर लड़की की हत्या की गई है। वहीं, घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें