बता दें कि राजस्थान सरकार इस बार राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च को मनाएगी। भजनलाल सरकार की ओर से राजस्थान दिवस पर विभिन्न संभागों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। भरतपुर में आज अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन होगा।
यह वीडियो भी देखें
पुस्तिका का भी करेंगे विमोचन
जानकारी के मुताबिक सीएम भजनलाल शर्मा दोपहर करीब 12 बजे भरतपुर पहुंचेंगे। यहां अंत्योदय कल्याण समारोह के दौरान सीएम भजनलाल गरीब, घुमंतू, दिव्यांगजन और निर्माण श्रमिकों के लिए कई अहम घोषणाएं करेंगे। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों के फोल्डर पुस्तिका एवं योजना से संबंधित नियमों की पुस्तिका का विमोचन भी होगा। इस कार्यक्रम में करीब 20 हजार के आसपास लोग शामिल होंगे। जो लाभार्थी है उन्हें विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। यह भी पढ़ें