scriptशादी के जश्न में छाया मातम: डांस करने के बाद दूल्हे के भाई ने दे दी जान, आज ताऊ के बेटे की शादी | Youth Committed Suicide In Wedding House After Dance Groom's Brother Lakhan Died In Bharatpur | Patrika News
भरतपुर

शादी के जश्न में छाया मातम: डांस करने के बाद दूल्हे के भाई ने दे दी जान, आज ताऊ के बेटे की शादी

Youth Committed Suicide: शादी समारोह में लाखन शराब पीकर पहुंचा था और संगीत कार्यक्रम में डांस कर रहा था। ऐसे में परिजनों से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद…

भरतपुरFeb 15, 2025 / 09:45 am

Akshita Deora

Bharatpur News: भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र में एक युवक ने गुरुवार रात्रि को फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शुक्रवार को युवक के चचेरे भाई की शादी थी। गुरुवार रात्रि 11 बजे सूचना मिली कि युवक लाखन (24) पुत्र फूलचंद निवासी गोपालगढ़ ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।

संबंधित खबरें

घर में शादी का माहौल था और गुरुवार शाम को युवक के ताऊ के घर पर नृत्य-संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। परिजन उसे खाने के लिए बुलाने गए। इसके बाद युवक अपने कमरे में गया और फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें

Mahakumbh स्नान कर लौट रहे 3 यात्रियों समेत पति-पत्नी की मौत, बस खड़े ट्रोले में घुसी, मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपए

लाखन के ताऊ के लड़के लोकेश कुमार की शुक्रवार को शादी है। गुरुवार को शादी के घर में गीत-संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। शादी समारोह में लाखन शराब पीकर पहुंचा था और संगीत कार्यक्रम में डांस कर रहा था। ऐसे में परिजनों से कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद कमरे में जाकर लाखन ने फांसी लगा ली।

Hindi News / Bharatpur / शादी के जश्न में छाया मातम: डांस करने के बाद दूल्हे के भाई ने दे दी जान, आज ताऊ के बेटे की शादी

ट्रेंडिंग वीडियो