कूलर में डालने नहीं कर रहे दवा वितरण
भिलाई इस्पात संयंत्र के सेक्टर 8 स्थित जनस्वास्थ्य विभाग (पीएचडी) के दफ्तर और नगर निगम, भिलाई के सभी जोन कार्यालय से घर-घर जाकर दवा वितरण किया जाता था। यह कार्य इस साल देखने को नहीं मिल रहा है। इसकी वजह से डेंगू के मच्छरों को पनपने का मौका मिल सकता है। भिलाई में डेंगू के मरीज लगभग हर साल मिल रहे हैं। वर्ष 2018 में डेंगू ने बहुत घातक रूप ले लिया था। उस साल 1974 मरीज मिले थे और 51 लोगों की जान चली गई थी। उसके बाद 2019 में 115 मरीज मिले थे। पिछले साल भी 87 मरीज मिले। सबसे अधिक मरीज टाउनशिप में मिलते रहे हैं। इसके लार्वा साफ पानी में पनपते हैं।
पहले मिले थे यहां मरीज
इसके पहले सेक्टर 1 में एक मरीज मिला था। इस तरह से वहां से दूसरा मरीज मिला है। दूसरा मरीज सेक्टर 8 में मिला था। तीसरा डेंगू सस्पेक्टेड, राधिका नगर, भिलाई में मिला था।
यहां पनपते हैं डेंगू के लार्वा
डेंगू मच्छर के लार्वा घरों में पड़े पुराने टायर, बर्तन, टंकी में मौजूद पानी को में पनपते हैं। इसके अलावा कूलर के साथ-साथ घरों के पीछे नारियल पानी पीने के बाद फेंक दिया जाता है, उसमें भी लार्वा पनपते हैं। वहीं विभाग को फॉगिंग मशीन से हर वार्ड में दवा का छिड़काव कराने की जरूरत है।