Bhilai News: देर रात मकान में की छापेमारी
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि शनिवार की रात मालवीय नगर सेठिया के मकान में छापेमारी की। मुखबिर से सूचना मिली थी कि उसके मकान के एक कमरे में हुक्का बार बना दिया गया है। वहां पर झुंड में नशाखोरी और जुआ का संचालन किया जा रहा था। दुर्ग सीएसपी अलेक्जेंडर किरो और मोहन नगर टीआई केशव कोसले के साथ देर रात दबिश दी, जहां एक कमरे में हुक्का बार संचालित किया जा रहा था।
भाग निकले तीन चार युवक
पुलिस के पहुंचने से पहले तीन-चार युवक भाग गए थे। मौके पर आरोपी हर्ष लोढ़ा जैन और कुशल सवैया को हुक्का पीते पकड़ा गया। कमरे की तलाशी ली गई, जहां तीन हुक्का पॉट मिले। इसके अलावा नशे के फ्लेवर, आधे दर्जन से अधिक रस्सी, चिमटा समेत अन्य सामग्री मौके से जब्त की गई। मोहन नगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की। मामला जमानती होने की वजह से नोटिस पर छोड़ दिया गया।
जुआ के साथ हुक्का बार केसंचालन की मिली थी सूचना
सीएसपी ने बताया कि सेठिया का बेटा कहीं बाहर चला गया है। उसने कमरे की चाबी हर्ष लोढ़ा जैन को दी, जहां हर्ष युवकों को इकट्ठा कर हुक्का पिला रहा था। दोनों आरोपियों को हुक्का पॉट के साथ धुआं उड़ाते पकड़ा गया।
ब्लैकमेल के मामले में जेल जा चुका है हर्ष
पुलिस ने बताया कि 1 अक्टूबर 2024 में तीन युवकों पर ब्लैक मेलिंग करने के मामले में कार्रवाई की गई। उसमें हर्ष लोढ़ा भी शामिल था। आरोपियों ने एक लड़की की फोटो को एडिट कर उसे वायरल करने की धमकी दी और उससे 5 लाख रुपए की मांग की थी। तीनों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की थी। हर्ष लोढ़ा जैन के पिता महावीर लोढ़ा जैन पूर्व भाजयुमो शहर अध्यक्ष थे। वार्ड से पार्षद चुनाव भी लड़ चुके हैं।