CG Accident: देर रात की घटना
जानकारी के अनुसार देर रात चार दोस्त दुर्ग से धमधा की ओर जा रहे थे। मेडेसरा पॉवर ग्रिड के पास कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद कार में आग लग गई और वो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। बताया गया कि हादसा तकरीब 11.30 बजे के आसपास हुआ। दो की मौत, दो घायल
पेड़ से टकराने के बाद कार चालक अमित ताम्रकार पिता महेंद्र ताम्रकार (30 साल) निवासी वार्ड 12 तमेरपारा दुर्ग और उसके बगल से बैठे उसके साथी आदित्य कसेर पिता अशोक कसेर (33 साल) निवासी वार्ड 13 धमधा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार के पीछे बैठे उनके साथी अनीश ताम्रकार और सुधांशु ताम्रकार भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग पर में दो जिंदा जले
इधर अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चोटिया टोल प्लाजा के पास भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवक जिंदा जल गए। दोनों युवक अंबिकापुर के रहने वाले थे। कार से काम के सिलसिले में कोरबा ऑयल के गोपालपुर टर्मिनल जा रहे थे। इस बीच बांगो थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा हुआ। बताया गया कि विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गई। आमने-सामने हुई टक्कर के बाद दोनों गाड़ियां बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया। इसके पहले कि कार में सवार युवक बाहर निकलते कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार को आग की लपटों ने घेर लिया।