CG News: तोड़ा गुजरात का यह रिकॉर्ड
इससे पहले तक गुजरात की एक निजी यूनिवर्सिटी ने एक ही दिन में 165 पेटेंट आईपीआर फाइल कर रिकॉर्ड कायम किया था, जिसे रूंगटा आर-1 ग्रुप ने तोड़ते हुए 207 पेटेंट फाइल कर दिए और एक ही दिन में सबसे अधिक पेटेंट फाइल करने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पेटेंट के लिए जरूरी सभी मापदंडों को परखने के साथ ही साथ गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की टीम ने एक-एक पेटेंट फाइलिंग की सुक्ष्म जांच की। नतीजों से संतुष्ट होने के बाद गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के इंडिया हेड आलोक कुमार ने नए वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रशस्ति पत्र चेयरमैन संतोष रूंगटा को सौंपा। सांसद ने किया प्रतिमा अनावरण
ग्रुप के फाउंडर स्वर्गीय जीडी रूंगटा की जन्म शताबदी वर्ष को यादगार बनाने के लिए रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज, फार्मास्यूटिकल और साइंस कॉलेज के विद्यार्थी और फैकल्टीज ने मिलकर पौधरोपण किया और सौ पौधे रोपे। इसी तरह रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने सौ यूनिट ब्लड डोनेट किया। शाम के कार्यक्रम में रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कैंपस में स्थापित स्वर्गीय जीडी रूंगटा की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के जरिए छत्तीसगढ़ की उच्च और तकनीकी शिक्षा ने एक और मुकाम हासिल कर लिया है।
शोध ही वर्तमान शिक्षा प्रणाली और नई शिक्षा नीति का प्रमुख स्तंभ है। ऐसे में इस अवॉर्ड के माध्यम से शोधार्थियों का मनोबल बढ़ेगा। इसी कार्यक्रम में प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर पंडित विजय शंकर मेहता विशेष अतिथि रहे। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद छात्रों को माता-पिता की सेवा, संस्कार और शिक्षा का महत्व समझाया। कार्यक्रम में संजय रूंगटा और डॉ. सुशील रूंगटा भी शामिल रहे।
इसलिए खास है वर्ल्ड रिकॉर्ड
डायरेक्टर सोनल रूंगटा ने बताया कि, पेटेंट फाइलिंग का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बेहद खास है। भारत में हर महीने जितने पेटेंट फाइल किए जाते हैं, उसका 3 फीसदी एक ही दिन में रूंगटा ग्रुप ने फाइल कर दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ में हर साल जितने पेटेंट फाइल होते हैं, उसका 66 फीसदी एक ही दिन में फाइल कर नया कीर्तिमान रचा गया। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान सालाना जितने पेटेंट फाइल करता है, उसका 41 फीसदी पेंटेंट एक ही दिन में फाइल कर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया है। गोल्डन बुक के बाद गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जाने की तैयारी है। वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में आईपीआर फाइलिंग में मदद करने वाली संस्था माइक्रेव का सहयोग रहा।
जरूरतमंद छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप
रूंगटा ग्रुप ने अपनी स्थापना के 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों ने ग्रुप में 25 साल से कार्यरत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ व फैकल्टीज को सम्मानित किया। कार्यक्रम में ग्रुप के कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों ने लिए 10 लाख रुपए की जीडीआर मेमोरियल स्कॉलरशिप की घोषणा की गई। संस्थान के चेयरमैन संतोष रूंगटा ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को इसका चेक सौंपा। इस स्कॉलरशिप के जरिए कमजोर आर्थिक स्थिति वाले विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता दी जा सकेगी। कार्यक्रम के आखिर में कॉलेज की मैग्जीन बीकन का विमोचन भी किया गया