scriptCG Weather News: मौसम पर बड़ा अपडेट! आज से छाए रहेंगे बादल, इन इलाकों में हो सकती है बारिश | Patrika News
भिलाई

CG Weather News: मौसम पर बड़ा अपडेट! आज से छाए रहेंगे बादल, इन इलाकों में हो सकती है बारिश

CG Weather News: मंगलवार को दुर्ग जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे आ गया। पारा औसत से 0.7 डिग्री की वृद्धि पर 37.2 डिग्री दर्ज हुआ। वहीं सोमवार को अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस था। इसमें दो डिग्री की कमी आ गई।

भिलाईMar 19, 2025 / 06:17 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Weather News
1/5
CG Weather News: न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री से घटकर 19.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अब मौसम विभाग ने बुधवार से दुर्ग जिले के अधिकांश हिस्सों में हल्के बादल छाए रहने की संभावना जाहिर की है। इससे अधिकतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट और होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
CG Weather News
2/5
CG Weather News: अभी रात का न्यूनतम तापमान औसत से 2.3 डिग्री कम है। ऐसे में रात का तापमान 17 डिग्री के आसपास पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग से जारी वेदर बुलेटिन के मुताबिक 19 मार्च को एक और पश्चिमी विक्षोभ तैयार होने की संभावना है।
CG Weather News
3/5
CG Weather News: इससे पेंड्रारोड और उसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। इसका असर मध्य छत्तीसगढ़ के दुर्ग और अन्य जिलों में भी दिख सकता है। यहां बारिश होने पर हवा में नमी की मात्रा काफी हद तक बढ़ जाएगी। बारिशयुक्त हवा 20-21 मार्च को मध्य छत्तीसगढ़ पहुंचेगी, जिससे दुर्ग जिला और उससे लगे कुछ जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
CG Weather News
4/5
CG Weather News: बुधवार से ही छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ विंड के पैटर्न में बदलाव करेगा, जिससे बंगाल की खाड़ी से नमी आएगी और बारिश होने की संभावनाएं बढ़ेगी। 20 से 21 मार्च को दुर्ग जिले के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है।
CG Weather News
5/5
CG Weather News: मौसम विभाग के अनुसार जिन इलाकों में बारिश की संभावना है, उन इलाकों (CG Weather Update) में दिन और तापमान में गिरावट की संभावना है। हालांकि जिन इलाकों में मौसम साफ रहेगा, वहां दिन के तापमान में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है।

Hindi News / Photo Gallery / Bhilai / CG Weather News: मौसम पर बड़ा अपडेट! आज से छाए रहेंगे बादल, इन इलाकों में हो सकती है बारिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.