भिलाई स्टील प्लांट के रोलिंग मिल में कैंटीन के कर्मचारी विजय नायर, 34 साल निवासी, खुर्सीपार की सोमवार को अचानक काम के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को परिजन शव लेने के लिए सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचे। वहां कैंटीन संचालक से मृतक के मां को ईएसआई से दिए जाने वाले पेंशन को लेकर चर्चा किए। परिवार ने कैंटीन के संचालक ने ईएसआईसी से संबंधित दस्तावेज की मांग की। संचालक उसे उपलब्ध नहीं करवा पाया। तब परिवार नाराज होकर सेक्टर-9 मरच्यूरी से लौट गया। वहीं बीएसपी के आईआर विभाग के अधिकारी परिवार को समझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन बात बनी नहीं।
भिलाई•Feb 18, 2025 / 08:31 pm•
Abdul Salam
Hindi News / Videos / Bhilai / Watch video.. इकलौता सहारा के चले जाने से चीख पड़ी मां, बीएसपी में मौत