यह भी पढ़ें:
Big forgery: 18 साल नौकरी करने के बाद पंचायत सचिव की जाति प्रमाण पत्र निरस्त, ओबीसी कोटे से हुआ था भर्ती ब्लैकमेल का शिकार एक युवती ने पत्रिका को कॉल कर बताया कि भिलाई तीन कॉलेज के पास वसुंधरा नगर निवासी आरोपी आशीष कुमार धुरंधर पिता सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार धुरंधर को गोवा
पुलिस ने 29 दिसंबर को गिरफ्तार किया है। वह ट्रेनी आईएएस मनोज कुमार बताकर ब्लैक मेलिंग करता है।
वह खुद को
छत्तीसगढ़ राज्य का आईएएस अधिकारी बताता है। ओडिशा से गोवा ट्रांसफर होने की बात बोलकर वहां भी धौंस जमा रहा था। उसके पास पुलिस को फर्जी आईडी कार्ड मिला। युवती ने बताया कि इसकी शिकायत भिलाई नगर पुलिस से की है। भिलाई नगर पुलिस गोवा पुलिस से संपर्क कर रही है।
मंत्रालय में पदस्थ युवती को भी दिया शादी का झांसा
आरोपी युवक ने 25 दिन तक गोवा में रहकर समुद्र किनारे के प्रमुख क्लबों का दौरा किया। रायपुर मंत्रालय में पदस्थ एक युवती ने साइबर सेल में शिकायत की है। उसके भी प्रोफाइल को मैट्रीमोनियल साइट में देखा और उससे मुलाकत की। बातचीत की और बाद मेंब्लैकमेल करने लगा।
गोवा के क्लबों में दिखा रहा था रुआब
गोवा पुलिस ने बताया कि मनोज ने बागा टीटो लेन के प्रमुख क्लबों का भी दौरा किया। सभी को अपने प्रतिष्ठान बंद करने का निर्देश दिया। अधिकारी को देख लोग सकते में आ गए। वहां से पुलिस जवानों ने उसे होटल में छोड़ दिया। इधर गोवा पुलिस को शक हुआ कि आईएएस कभी भी इस तरह से दौरा नहीं करते हैं। बड़े अधिकारियों को दौरा करने की पूरी कहानी सुनाई। इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उसके होटल पहुंचे। पूछताछ में वह बेनकाब हो गया। उसके साथ एक युवती थी।
युवती को कॉफी हाउस में मिलने बुलाया
ब्लैकमेल की शिकार हुई युवती ने भिलाई नगर थाना में आरोपी मनोज कुमार साहू के खिलाफ शिकायत की। उसने बताया कि वह बैंक कर्मी है। उसने अपनी शादी के लिए मैट्रीमोनियल साइट में प्रोफाइल डाला था। आरोपी मनोज कुमार ने उससे संपर्क किया। खुद को आईएएस बताया और कहा कि धमधा एसडीएम कार्यालय में प्रोविजनल आईएएस है। उसे इंडियन कॉफी हाउस में मिलने के लिए बुलाया। युवती पहुंची और उससे मुलाकात भी की। इसके बाद उसे धमका कर ब्लैकमेल करने लगा। वह समझ गई और भिलाई नगर थाना में अपराध दर्ज कराया।
क्लब संचालकों को धमकाया
गोवा पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के आरोपी मनोज कुमार (31 वर्ष) एक युवती को लेकर गोवा में है। वह खुद को आईएएस अधिकारी बताकर समुद्र तट पर स्थित झोंपड़ियों और डांस क्लबों के संचालकों को धमका रहा था। शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक वह 5 दिसम्बर को गोवा पहुंचा था। कलंगुट स्थित एक रिसॉर्ट में कमरा बुक किया और टैक्सी चालक से कहा कि वह ओडिशा में कार्यरत ट्रेनी भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी है। जल्द ही तबादला में गोवा आने वाला है।
आईएएस बताकर दिखाता था रौब
गोवा पुलिस ने बताया कि फर्जी आरोपी मनोज कुमार 26 दिसंबर की दोपहर को कलंगुट में एक पार्किंग क्षेत्र में गया था। जहां आईएएस अधिकारी की फर्जी पहचान पत्र दिखाया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों और पार्किंग कर्मचारियों को पार्किंग स्थल की निरीक्षण करने की बात कही। पुलिस कर्मियों ने उसे सेल्यूट किया। पुलिस जवानों को साथ लेकर मनोज कुमार बागा बीच पर गया। जहां दो झुग्गियों का दौरा किया। उनके मालिकों को धंधा बंद करने के लिए कहा। बंद नहीं करने पर कार्रवाई की धमकी दी।