scriptMurder Case: पहले जमकर पी शराब, फिर दोस्त ने की दोस्त की हत्या… इस मामूली बात पर हुआ था विवाद | Friend killed him over money transaction dispute | Patrika News
भिलाई

Murder Case: पहले जमकर पी शराब, फिर दोस्त ने की दोस्त की हत्या… इस मामूली बात पर हुआ था विवाद

Murder Case: भिलाई के ग्राम जाताघर्रा निवासी मजदूर मानसिंह वल्के की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मानसिंह का शव पुलिया के पास पानी में संदिग्ध अवस्था में मिला था।

भिलाईJul 20, 2025 / 11:32 am

Khyati Parihar

murder

सांकेतिक तस्वीर

Murder Case: भिलाई के ग्राम जाताघर्रा निवासी मजदूर मानसिंह वल्के की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक मानसिंह का शव पुलिया के पास पानी में संदिग्ध अवस्था में मिला था। आरोपी ने सिर पर किसी ठोस वस्तु से वार कर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी कैलाश बिसेन के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
धमधा थाना पुलिस ने बताया कि घटना ग्राम जाताघर्रा व कन्हारपुरी के बीच निर्माणाधीन पुल के पास की है। 18 जुलाई को मजदूर मानसिंह वल्के का शव पानी भरे गड्ढे में संदिग्ध अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में सिर पर ठोस वस्तु से गंभीर चोट लगने के कारण मौत होना पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में मृतक के साथी कैलाश बिसेन पर संदेह हुआ, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

पुलिस ने बताया कि 17 जुलाई की रात दोनों शराब के नशे में थे और झोपड़ी में दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। हाथापाई के दौरान आरोपी कैलाश ने पास रखे पत्थर से मानसिंह के सिर पर जानलेवा वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मध्य प्रदेश बालाघाट ग्राम पिपरटोला निवासी आरोपी कैलाश बिसेन (40 वर्ष) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Hindi News / Bhilai / Murder Case: पहले जमकर पी शराब, फिर दोस्त ने की दोस्त की हत्या… इस मामूली बात पर हुआ था विवाद

ट्रेंडिंग वीडियो