scriptCG News: चक्कर आया तो लेट गया, होश आया तब तक स्कूटी हो गई गायब | He lay down when he felt dizzy, by the time he regained consciousness | Patrika News
भिलाई

CG News: चक्कर आया तो लेट गया, होश आया तब तक स्कूटी हो गई गायब

CG News: स्कूटर को सड़क किनारे खड़ी किया और साइड में बेहोशी के हालत में लेट गए। जब उन्हें होश आया तो स्कूटर मौके से चोरी हो गई थी।

भिलाईApr 17, 2025 / 12:22 pm

Love Sonkar

CG News: चक्कर आया तो लेट गया, होश आया तब तक स्कूटी हो गई गायब
CG News: न्यू खुर्सीपार वार्ड-47 निवासी वाणिज्य कर विभाग के चपरासी निजामी सिंह मंडावी की स्कूटर चोरी हो गई। पुलिस ने बताया कि निजामी सिंह 13 अप्रेल को स्कूटर-सीजी 07 बीएच 3852 से ड्यूटी गए।
यह भी पढ़ें: CG Crime: खेत गए किसान के घर में चोरी, नगदी सहित जेवरात ले उड़े चोर

उसकी तबीयत खराब होने से घर आ रहे थे। तेलहानाला के पास पहुंचे तो उसे चक्कर आ गया। उन्होंने अपनी स्कूटर को सड़क किनारे खड़ी किया और साइड में बेहोशी के हालत में लेट गए। जब उन्हें होश आया तो स्कूटर मौके से चोरी हो गई थी।

Hindi News / Bhilai / CG News: चक्कर आया तो लेट गया, होश आया तब तक स्कूटी हो गई गायब

ट्रेंडिंग वीडियो