scriptCG Crime: छह महीने से बेच रहा नशीला सिरप, फार्मेसी संचालक समेत 2 आरोपी गिरफ्तार | Selling intoxicating syrup for six months, 2 accused including pharmacy | Patrika News
भिलाई

CG Crime: छह महीने से बेच रहा नशीला सिरप, फार्मेसी संचालक समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

CG Crime: नशीली सिरप के बारे में उसने डाक्यूमेट मांगे गए। वह मौके पर र्कोई डाक्यूमेंट नहीं दिखा सका और न ही डॉक्टरी सलाह की कोई रिपोर्ट दिखाया। फार्मेसी की तलाशी ली गई।

भिलाईMar 03, 2025 / 12:39 pm

Love Sonkar

CG Crime: छह महीने से बेच रहा नशीला सिरप, फार्मेसी संचालक समेत 2 आरोपी गिरफ्तार
CG Crime: देवा भगत फार्मेसी से खरीदी कर नशीला सिरप और नशीली टेबलेट की सप्लाई करने वाले आरोपी और संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर फार्मेसी में दबिश दी। जहां नशीला सीरप और नशीली टेबलेट बरामद किया गया।
यह भी पढ़ें: CG Crime: नशीली दवाई बेचते गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

डीएसपी अजय सिंह ने बताया कि जानकारी मिली थी कि खुर्सीपार निवासी नितेश सिंह पिता बाबू नाथ सिंह नशीली सिरप और टेबलेट खपाने के लिए खुर्सीपार क्षेत्र में जा रहा है।
एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एएनटीएफ की टीम गठित की। संदेही की हुलिया के आधार पर पीछा किया। उसे राजेन्द्र चौक के पास दबोच लिया। उसकी तलाशी लेने पर सिरप की 23 बाटल जब्त किया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने स्टेशन रोड देवा भगत फार्मेसी से खरीदना बताया।
डीएसपी ने बताया कि औषधि निरीक्षक दुर्गेश साहू के साथ आरोपी के निशानदेही पर देवा भगत फार्मेसी में दबिश दी। जहां संचालक अजय देवांगन को हिरासत में ले लिया। इसके बाद नशीली सिरप के बारे में उसने डाक्यूमेट मांगे गए। वह मौके पर र्कोई डाक्यूमेंट नहीं दिखा सका और न ही डॉक्टरी सलाह की कोई रिपोर्ट दिखाया। फार्मेसी की तलाशी ली गई। 15 हजार 636 रुपए की नशीली टेबलेट और सिरप जब्त किया गया।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी नितेश सिंह ने नशीली सिरप और टेबलेट बेचना स्वीकार किया। पूछताछ में उसने बताया कि स्टेशन रोड देवा भगत फॉर्मेसी से सिरप को खरीदता था। उसे बेच कर लाभ कमा रहा था। यह सिरप बिना डॉक्टरी सलाह के बेचता था। वह इसे खुले बाजार में छ: महीने से सप्लाई कर रहा था।
फार्मेसी संचालक समेत दो आरोपी पकड़े गए हैं। संचालक नशीली दवाइयों को कहां से मंगाता था, उसकी जांच की जा रही है। नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। जहां तक इसकी चेन जुड़ी है। उसे ध्वस्त करेंगे। सुखनंदन राठौर, एएसपी

Hindi News / Bhilai / CG Crime: छह महीने से बेच रहा नशीला सिरप, फार्मेसी संचालक समेत 2 आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो