एक दिन पहले ही
भिलाई तीन के टीआई को लाइन अटैच किया गया है। एक उपनिरीक्षक को जिला विशेष शाखा का प्रभारी बनाया गया है। एसएसपी ने निरीक्षक नवी मोनिका पांडेय को रक्षित आरक्षित केंद्र से स्थानांतरित कर थाना छावनी की बड़ी जिम्मेदारी दी है। निरीक्षक वंदिता पाणिकर को जिला विशेष शाखा से थाना खुर्सीपार की जिम्मेदारी दी है। खुर्सीपार थाना टीआई अंबर भरद्वाज को पुरानी मिलाई थाना की जिम्मेदारी सौपा गया है। इसके अलावा निरीक्षक प्रमोद रूसिया को साइबर सेल में पदस्थ किया गया है। सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नई जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
एक के बाद एक थाना प्रभारी लाइन अटैच दो दिन के भीतर दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच किया गया है। एसएसपी के इस कार्रवाई को पुलिस प्रशासन में अनुशासन व दक्षता लाने की दिशा में एक सख्त कदम के रूप में देखा जा रहा है। लगातार हो रहे फेरबदल यह संकेत दे रहे हैं कि जिले में पुलिसिंग की गुणवत्ता को सुधारने के लिए अब किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं चलेगी।