scriptCG News: पार्षद की कार से निकला 1 लाख की चोरी का सामान, CISF जवान ने पकड़ा | Stolen goods worth Rs 1 lakh recovered from councillor's car | Patrika News
भिलाई

CG News: पार्षद की कार से निकला 1 लाख की चोरी का सामान, CISF जवान ने पकड़ा

CG News: भाजपा पार्षद परमेश्वर देवदास अपनी नैनो कार की सीट के नीचे 220 किलो चोरी का कॉपर पकड़ा गया। सीआईएसएफ ने प्रकरण पुलिस को सौंप दिया. मामले में पुलिस जांच कर रही है।

भिलाईApr 26, 2025 / 12:26 pm

Love Sonkar

CG News: पार्षद की कार से निकला 1 लाख की चोरी का सामान, CISF जवान ने पकड़ा
CG News: बीएसपी के मुख्य गेट पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान चेकिंग कर रहे थे, उसी बीच भाजपा पार्षद परमेश्वर देवदास अपनी नैनो कार की सीट के नीचे 220 किलो चोरी का कॉपर पकड़ा गया। सीआईएसएफ ने प्रकरण पुलिस को सौंप दिया. मामले में पुलिस जांच कर रही है। भिलाई भट्टी टीआई राजेश साहू ने बताया कि शनिवार देर रात बीएसपी के मुख्य द्वार पर सीआईएसएफ के जवान चेकिंग कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: CG News: तेज रफ्तार कार का कहर! बेकाबू होकर साइकिल सवार युवक को कुचला, हुई मौत…

इस बीच नेवई बस्ती वार्ड 33 पार्षद परमेश्वर देवदास नैनो कार से पहुंचा। सीआईएसएफ के जवानों ने उसकी कार को रोक लिया। संदिग्ध मानकर उसकी तलाशी ली। कार के पीछे सीट के नीचे कॉपर वायर 220 किलो बरामद किया, जिसकी कीमत 1.33 लाख बताई जा रही है। पार्षद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Bhilai / CG News: पार्षद की कार से निकला 1 लाख की चोरी का सामान, CISF जवान ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो