scriptWeather Report: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का रहेगा कहर, इतने डिग्री बढ़ेगा तापमान | Weather Report: Severe heat will wreak havoc in coming days | Patrika News
भिलाई

Weather Report: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का रहेगा कहर, इतने डिग्री बढ़ेगा तापमान

Weather Alert: मौसम विभाग आईएमडी रायपुर के एचपी चंद्रा का कहना है कि मार्च की शुरुआत से इस साल दिन का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री के आसपास होगा। इस तरह दिन के तापमान में बढ़ोतरी का क्रम तेज हो रहा है।

भिलाईFeb 18, 2025 / 02:35 pm

Khyati Parihar

Weather Report: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का रहेगा कहर, इतने डिग्री बढ़ेगा तापमान
Weather Report: दुर्ग जिले में रात के समय अब भी हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है, लेकिन दिन लगातार गर्म हो रहा है। सोमवार को जहां दिन का अधिकतम पारा 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुई। इससे रात का तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने अब लगातार दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया है।
20 फरवरी से न्यूनतम तापमान में बढ़त संभावित है। मौसम विभाग आईएमडी रायपुर के एचपी चंद्रा का कहना है कि मार्च की शुरुआत से इस साल दिन का अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री के आसपास होगा। इस तरह दिन के तापमान में बढ़ोतरी का क्रम तेज हो रहा है।

सात दिनों में ऐसा रहेगा तापमान

Weather Report: मौसम विभाग ने वेदर फोरकास्ट जारी कर बताया है कि, 21 फरवरी तक रात का पारा 18 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है। मंगल को दिन का तापमान 35 डिग्री के करीब होगा, वहीं न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिगी के आसपास रहने की संभावना है। 20 फरवरी तक रात का पारा 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री को पार कर सकता है। इस बीच मौसम पूरी तरह से साफ बना रहेगा और तेज धूप का अहसास होने लगेगा।
यह भी पढ़ें

Weather Report: पश्चिमी विक्षोभ के चलते पलटेगा मौसम! अब गर्मी करेगी लोगों का हाल-बेहाल, जानें IMD का ताजा अपडेट

Weather Report: दशक में कितनी सर्द और गर्म रही फरवरी

साल – अधिकतम – न्यूनतम

2024 – 34.9 – 13.0
2023 – 35.8 – 9.2
2022 – 34.4 – 9.2
2021 – 36.6 – 10.0
2020 – 33.6 – 9.4
2019 – 35.6 – 9.0
2018 – 35.4 – 11.6
2017 – 35.0 – 12.0
2016 – 36.2 – 11.6
2015 – 35.4 – 9.5
(सभी आंकड़े डिग्री सेल्सियस में, आईएमडी रायपुर से)

Hindi News / Bhilai / Weather Report: मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी, आने वाले दिनों में भीषण गर्मी का रहेगा कहर, इतने डिग्री बढ़ेगा तापमान

ट्रेंडिंग वीडियो