scriptकचरा फेंकने को लेकर पड़ोसियों में जमकर मारपीट, महिलाओं में बाल नोंच-नोंचकर हुई लड़ाई… बच्ची को भी पटका, देखें VIDEO | Women fight over garbage disposal | Patrika News
भिलाई

कचरा फेंकने को लेकर पड़ोसियों में जमकर मारपीट, महिलाओं में बाल नोंच-नोंचकर हुई लड़ाई… बच्ची को भी पटका, देखें VIDEO

Big fight with women’s in cg: दो परिवारों के बीच कचरा फेंकने को लेकर जमकर खूनी संघर्ष हुआ। एक महिला लोहे की आरी से दनादन धुनाई करने लगी। यहां तक की बच्ची तक को भी नहीं छोड़ा।

भिलाईMay 17, 2025 / 01:55 pm

Khyati Parihar

कचरा फेंकने को लेकर पड़ोसियों में जमकर मारपीट, महिलाओं में बाल नोंच-नोंचकर हुई लड़ाई… बच्ची को भी पटका, देखें VIDEO
Big fight with women in cg: जामुल थाना अंतर्गत कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड में घर के सामने कचरा फेंकने से मना किया तो पड़ोसियों ने गुस्से में आकर लकड़ी काटने वाली आरी से हमला कर दिया। यहां तक बीच बचाव करने बच्ची पहुंची तो उसे भी पटक-पटक कर मारा। इस मामले में जामुल पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया है।

जानें पूरा मामला

जामुल थाना टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर ईडब्ल्यूएस- 200 निवासी नरेन्द्र प्रताप सिंह ने शिकायत की है। वह गार्ड डयूटी करता है। पड़ोस में रहने वाली आरती शर्मा रोजाना घर के सामने कचरा फेकती है। 16 मई को सुबह 7 बजे उसे कचरा फेकने से मना करने पर विवाद करने लगी।
यह भी पढ़ें

चलती कार में खतरनाक स्टंटबाजी, खिड़की से लटककर युवकों ने किया डांस, फिर… Video Viral

आरती शर्मा और उसका पति सौरभ शर्मा आए। हम अपने घर के सामने कचरा फेक रहे हैं, तुम कौन होते हो हमे बताने वाले बोलते हुए गाली गलौज किया और लात, मुक्का और लकड़ी की आरी से आरती शर्मा ने हमला किया। जिससे बाये हाथ की कलाई, कंधा, सिर में, पेट में चोट आई है। बीच बचाव करने आई मेरी पत्नी रेणु सिंह के बाये हाथ की कलाई एवं वेकटेंश शर्मा की पीठ एवं सीने में चोट आई है। आरती व सौरभ शर्मा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया।

Big fight with women in cg: घटना का लाइव वीडियो

इस घटना का पड़ोसी ने पूरा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में देखा जा रहा है कि पड़ोसी पुरुष और महिला दिनों ही आपस में मार पीट कर रहे हैं। एक महिला दूसरी महिला को जमीन में पटककर उसको लातों से मार रही है। इससे वह महिला अधमरी सी हो गई।

काउंटर केस दर्ज

टीआई ने बताया कि आरती शर्मा की शिकायत पर आरोपी नरेन्द्र सिंह, रेणु सिंह और वेंकटेश शर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Hindi News / Bhilai / कचरा फेंकने को लेकर पड़ोसियों में जमकर मारपीट, महिलाओं में बाल नोंच-नोंचकर हुई लड़ाई… बच्ची को भी पटका, देखें VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो