scriptCG Accident: मड़ई मेले से वापस लौट रहे युवक की मौत, डंपर की चपेट में आने से हुआ हादसा | young man returning from the fair died, the accident happened | Patrika News
भिलाई

CG Accident: मड़ई मेले से वापस लौट रहे युवक की मौत, डंपर की चपेट में आने से हुआ हादसा

CG Accident: मेले से लौट रहे युवक को डंपर ने चपेट में ले लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

भिलाईJan 06, 2025 / 12:08 pm

Love Sonkar

CG Accident

CG Accident: मचांदुर चौकी अंतर्गत चिरंकुटी मड़ई मेले से लौट रहे युवक को डंपर ने चपेट में ले लिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: Big incident: बैलून से खेल रहे थे 2 मासूम भाई, अचानक एक ने निगल लिया, बेहोश होकर गिरा और हो गई मौत

उतई टीआई विपिन रंगारी ने बताया कि घटना शनिवार व रविवार दरमियानी रात 12.45 बजे की है। मचांदुर निवासी अमन निषाद (21 वर्ष) उतई से चिरकुटी मड़ई मेला गया था। बाइक से घर लौट रहा था। पठानपारा मोड़ पर सामने से डंपर आ रहा था। सीधे उसी से टकरा गया। इस हादसे में अमन की मौत हो गई।

Hindi News / Bhilai / CG Accident: मड़ई मेले से वापस लौट रहे युवक की मौत, डंपर की चपेट में आने से हुआ हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो