एक दिन अवकाश, पांच दिन आराम एक दिन की छुट्टी ली तो अक्टूबर में लगातार 5 दिन का अवकाश मिल सकता है। छुट्टियों के लिहाज से अक्टूबर फायदेमंद साबित होगा। इसमें 21 अक्टूबर को छुट्टी लेने पर लगातार पांच दिन का अवकाश मिलेगा। यह अवकाश 18 से 23 अक्टूबर तक रहने वाला है। हालांकि 2025 में भी 2024 की तरह ही दीपावली की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन रहेगा।
ये रहेंगे सार्वजनिक अवकाश साल 2025 में गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि, होलिका दहन, धुलंडी, चेटीचंड, रामनवमी, महावीर जंयती, गुड फ्राइडे, आंबेडकर जयंती, परशुराम जयंती, इदुलफितर, महाराणा प्रताप जयंती, ईदुलजुहा, मोहर्रम, विश्व आदिवासी दिवस, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रामदेव जयंती, तेजा दशमी, बारावफात, महात्मा गांधी जयंती, नवरात्र स्थापना, दुर्गाष्टमी, विजय दशमी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, गुरु नानक जयंती और क्रिसमस का सार्वजनिक अवकाश मिलेगा।
सात त्योहार शनि व रवि को रहेंगे पूरे साल में सात त्योहार, पर्व व दिवस शनिवार और रविवार को रहेंगे। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को शनिवार, 30 मार्च को चेटीचंड पर रविवार, 6 अप्रेल को रामनवमी पर रविवार, 7 जून को बकरीद पर शनिवार, 6 जुलाई को मोहर्रम पर रविवार, 9 अगस्त को राखी व 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार रहेगा।