scriptBhilwara news : वर्ष 2025 में 125 सरकारी छुट्टियां, 240 दिन ही होगा काम | Bhilwara news: 125 government holidays in the year 2025, work will be done only for 240 days | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : वर्ष 2025 में 125 सरकारी छुट्टियां, 240 दिन ही होगा काम

नए साल में पांच मौके ऐसे, जब 3 से 5 दिन तक अवकाश

भीलवाड़ाDec 24, 2024 / 05:59 pm

Suresh Jain

There will be 125 government holidays in the year 2025, work will be done only for 240 days

There will be 125 government holidays in the year 2025, work will be done only for 240 days

Bhilwara news : अंग्रेजी वर्ष के पहले दिन को अब महज 8 दिन शेष है। नववर्ष 2025 में सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टी के लिहाज से खुशियों भरा रहने वाला है। साल के 365 दिन में 125 दिन अवकाश रहेगा। पांच मौके ऐसे भी रहेंगे, जब कर्मचारियों को लगातार तीन से पांच दिन तक अवकाश मिलेगा। पहले महीने जनवरी में 9 अवकाश रहेंगे। इसमें 4 से 6 जनवरी शनि और रवि के साथ गुरु गोविंद सिंह जयंती का अवकाश रहेगा। फरवरी का महीना 28 दिन का है। इस महीने में भी कुल 10 अवकाश रहेंगे। इसमें 13 से 16 मार्च तक लगातार होली, धुलंडी, शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा। 10 से 14 जनवरी तक महावीर जयंती, फुले जयंती, शनि व रवि के साथ आंबेडकर जयंती का अवकाश रहेगा। अप्रेल में 13, मई में 10, जून में 9 और अगस्त में 11 अवकाश रहेंगे। इसमें 15 से 17 तक लगातार सरकारी छुट्टी रहेगी। सितंबर में 11, नवंबर में 10 और दिसंबर में 9 अवकाश रहेंगे।
एक दिन अवकाश, पांच दिन आराम

एक दिन की छुट्टी ली तो अक्टूबर में लगातार 5 दिन का अवकाश मिल सकता है। छुट्टियों के लिहाज से अक्टूबर फायदेमंद साबित होगा। इसमें 21 अक्टूबर को छुट्टी लेने पर लगातार पांच दिन का अवकाश मिलेगा। यह अवकाश 18 से 23 अक्टूबर तक रहने वाला है। हालांकि 2025 में भी 2024 की तरह ही दीपावली की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन रहेगा।
ये रहेंगे सार्वजनिक अवकाश

साल 2025 में गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि, होलिका दहन, धुलंडी, चेटीचंड, रामनवमी, महावीर जंयती, गुड फ्राइडे, आंबेडकर जयंती, परशुराम जयंती, इदुलफितर, महाराणा प्रताप जयंती, ईदुलजुहा, मोहर्रम, विश्व आदिवासी दिवस, स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, रामदेव जयंती, तेजा दशमी, बारावफात, महात्मा गांधी जयंती, नवरात्र स्थापना, दुर्गाष्टमी, विजय दशमी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, गुरु नानक जयंती और क्रिसमस का सार्वजनिक अवकाश मिलेगा।
सात त्योहार शनि व रवि को रहेंगे

पूरे साल में सात त्योहार, पर्व व दिवस शनिवार और रविवार को रहेंगे। गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को शनिवार, 30 मार्च को चेटीचंड पर रविवार, 6 अप्रेल को रामनवमी पर रविवार, 7 जून को बकरीद पर शनिवार, 6 जुलाई को मोहर्रम पर रविवार, 9 अगस्त को राखी व 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार रहेगा।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : वर्ष 2025 में 125 सरकारी छुट्टियां, 240 दिन ही होगा काम

ट्रेंडिंग वीडियो