scriptBhilwara news : प्रदूषण घटाएं प्रोसेस हाउस अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई | Bhilwara news : Process houses should reduce pollution otherwise strict action will be taken | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : प्रदूषण घटाएं प्रोसेस हाउस अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई

कलक्टर के सख्त निर्देश- मैनचेस्टर है भीलवाड़ा, इसका नाम ना करें खराब

भीलवाड़ाJan 06, 2025 / 10:46 am

Suresh Jain

Process houses should reduce pollution otherwise strict action will be taken

Process houses should reduce pollution otherwise strict action will be taken

Bhilwara news : भीलवाड़ा शहर टेक्सटाइल इंडस्ट्री के कारण पूरे भारत में मैनचेस्टर के नाम से ख्यात है। भीलवाड़ा देश में बेस्ट है, इसके नाम को प्रदूषण फैलाकर खराब मत करो। प्रोसेस हाउस से निकलने वाले दूषित पानी व कचरे का सही निस्तारण करो अन्यथा संचालकों पर सख्त कार्रवाई होगी। ये निर्देश शनिवार को कलक्टर नमित मेहता ने प्रोसेस हाउस संचालकों के साथ बैठक में दिए। मेहता ने कहा कि प्रोसेस हाउस को पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करना चाहिए। प्रदूषण घटाने के उपाय करने चाहिए। कपड़ा प्रोसेस इकाइयां वेस्ट का गंभीरता से निस्तारण करें।इस समस्या के समाधान के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन किया जाए।

संबंधित खबरें

मेहता ने प्रोसेस हाउस प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश दिए कि प्रदूषण कम करने और पर्यावरण सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं। यदि कोई इकाई प्रदूषण नियंत्रण मंडल के निर्देशों का पालन नहीं करती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए उठाने होंगे कदम

मेहता ने आरपीसीबी के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल को निर्देश दिए कि प्रदूषण को लेकर सख्ती बरतें। प्रोसेस हाउस का नियमित निरीक्षण करें। सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए कदम उठाने को प्रेरित किया। बरसात के दिनों में प्रदूषित पानी को बिना ट्रीट किए नाले में छोड़ने को भी गंभीरता से लिया। लगातार मिल रही ऐसी शिकायतों पर चर्चा की। इकाइयों को संचालन में समस्याओं के समाधान और सुझाव पर चर्चा हुई। उद्योग प्रतिनिधि के रूप में रामेश्वर प्रसाद काबरा ने औद्योगिक विकास में समस्याओं तथा प्रदूषित पानी के उपचार संयंत्रों के उन्नयन क्षमता विस्तार के लिए अनुदान तथा वर्षा ऋतु में अतिरिक्त सावधानी बरतने पर हरसंभव प्रयास की बात कही।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : प्रदूषण घटाएं प्रोसेस हाउस अन्यथा होगी सख्त कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो