scriptBhilwara news : बहन-बेटी पर बुरी नजर डालने वालों की आंखें निकाल लो: भड़ाना | Bhilwara news : Take out the eyes of those who cast evil eyes on sisters and daughters: Bhadana | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : बहन-बेटी पर बुरी नजर डालने वालों की आंखें निकाल लो: भड़ाना

गलत काम करने वालों का आर्थिक बहिष्कार करों

भीलवाड़ाMar 07, 2025 / 11:34 am

Suresh Jain

Take out the eyes of those who cast evil eyes on sisters and daughters: Bhadana

Take out the eyes of those who cast evil eyes on sisters and daughters: Bhadana

Bhilwara news : मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना ने कहा कि बहन-बेटी पर बुरी नजर डालने वालों की आंखें निकाल लो। आर्थिक बहिष्कार करों। अगर संगठित नहीं रहोगे तो कोई भी आपके साथ बुरा कर सकता है। भड़ाना गुरुवार को ग्रामीण हाट बाजार में राजीविका की ओर से आयोजित सखी मेले के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने भीलवाड़ा कैफे कांड और बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसे मुद्दों पर सभी राजनीतिक पार्टियों एक साथ एक मंच पर खड़ा रहना चाहिए। भीलवाड़ा और बिजयनगर की घटनाओं को लेकर संत समाज 10 मार्च को आंदोलन करेगा। जब संत आपके साथ खड़े हों तो चिंता की कोई बात नहीं करनी चाहिए। जिन्होंने गलत नजर डाली तथा गलत काम किया है, उनके मकानों को योगी पैटर्न पर गिराना चाहिए। इसके लिए कलक्टर को एक पत्र लिखेंगे।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, उप जिला प्रमुख शंकरलाल, जिला परियोजना प्रबंधक नगेंद्र तोलंबिया ने मेले की शुरुआत की। साथ ही सभी स्टॉलों का अवलोकन किया। मेले में जिले से 100 से ज्यादा स्टाल लगाई गई।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : बहन-बेटी पर बुरी नजर डालने वालों की आंखें निकाल लो: भड़ाना

ट्रेंडिंग वीडियो