भीलवाड़ा शहर व जिले में बुधवार तड़के से हुई तेज बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है। चार दिन से उमस से परेशान शहर में बारिश होने से कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। जिले में सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा शहर में आठ इंच बारिश दर्ज की गई है। मांडलगढ़ के गोवटा बांध में 27 फीट पानी आने के बाद चादर चल रही है। ऊपरमाल क्षेत्र में अच्छी बरसात के चलते बिजौलिया में पलकी नदी ओवरफ्लो हो गई। पुलिया के ऊपर एक से दो फीट पानी बह रहा है। बड़लियास क्षेत्र में बेड़च नदी भी उफान पर है। पुलिया पर 4 फीट पानी है। इससे गाडिय़ों की आवाजाही ठप है। गांव से आने वालों को फिलहाल पुलिया के दोनों किनारों पर वेट करना पड़ रहा है। तिलस्वा महादेव में एरू नदी में बारिश के चलते पानी की अच्छी आवक हुई है। मौसम विभाग के अनुसार भीलवाड़ा में इस पूरे सप्ताह बारिश का दौर जारी रहेगा।