सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई के पीछे व्यापारी के दुबई से कनेक्शन और बड़े हवाला कारोबारियों से संबंध होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, जिस मोबाइल व्यापारी के यहां यह कार्रवाई की गई उसका नाम गिरिश एलानी बताया जा रहा है।
दरअसल, ED की टीम ने भीलवाड़ा में व्यापारी के आवास और ठिकानों पर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल भी मौके पर मौजूद रहे। हालांकि, ED ने अभी तक कार्रवाई के ठोस कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह मामला हवाला कारोबार से जुड़ा हो सकता है।
सूत्रों का कहना है कि गिरिश एलानी का मोबाइल व्यवसाय के साथ-साथ संदिग्ध पैसों के लेनदेन से संबंध हो सकता है। दुबई से कनेक्शन की चर्चा के बीच यह भी संभावना जताई जा रही है कि ED इस मामले में बड़े हवाला नेटवर्क को निशाना बना रही है। फिलहाल, ED की टीम दस्तावेजों और सबूतों की पड़ताल में जुटी है।