scriptभीलवाड़ा में ED ने मोबाइल व्यापारी के घर मारी रेड; दुबई से कनेक्शन की आशंका; हवाला कारोबार की भी चर्चा | Big ED action in Bhilwara Raid on mobile trader Girish Elani house | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में ED ने मोबाइल व्यापारी के घर मारी रेड; दुबई से कनेक्शन की आशंका; हवाला कारोबार की भी चर्चा

ED Action in Bhilwara: भीलवाड़ा जिले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मोबाइल व्यापारी के घर पर छापेमारी की।

भीलवाड़ाMar 20, 2025 / 07:48 pm

Nirmal Pareek

ED action in Bhilwara
ED Action in Bhilwara: भीलवाड़ा जिले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मोबाइल व्यापारी के घर पर छापेमारी की। ED की टीम ने शहर के बापू नगर क्षेत्र में स्थित व्यापारी के आवास पर सुबह से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई के पीछे व्यापारी के दुबई से कनेक्शन और बड़े हवाला कारोबारियों से संबंध होने की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, जिस मोबाइल व्यापारी के यहां यह कार्रवाई की गई उसका नाम गिरिश एलानी बताया जा रहा है।
दरअसल, ED की टीम ने भीलवाड़ा में व्यापारी के आवास और ठिकानों पर दस्तावेजों की गहन जांच शुरू की है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल भी मौके पर मौजूद रहे। हालांकि, ED ने अभी तक कार्रवाई के ठोस कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह मामला हवाला कारोबार से जुड़ा हो सकता है।
सूत्रों का कहना है कि गिरिश एलानी का मोबाइल व्यवसाय के साथ-साथ संदिग्ध पैसों के लेनदेन से संबंध हो सकता है। दुबई से कनेक्शन की चर्चा के बीच यह भी संभावना जताई जा रही है कि ED इस मामले में बड़े हवाला नेटवर्क को निशाना बना रही है। फिलहाल, ED की टीम दस्तावेजों और सबूतों की पड़ताल में जुटी है।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा में ED ने मोबाइल व्यापारी के घर मारी रेड; दुबई से कनेक्शन की आशंका; हवाला कारोबार की भी चर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो