इस कारण दुकानदार लोग गायों को ताड़ते व कभी कभी डंडों से मारते भी देखे जाते हैं। गुरुवार को एक महिला इन गायों से परेशान होकर उन्हें सड़क से भगाने का प्रयास करती नजर आई। लेकिन गाय दूसरी सड़क पर जाकर बैठ गईं। एक दुकानदार का कहना है कि हिंदू सनातन धर्म में गाय को गो माता कहते हैं।
गाय पूजनीय है, लेकिन आजाद नगर क्षेत्र के हालात दिनों दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं। पशुपालक दूध निकालने के बाद अपने पशुओं को खुला छोड़ देते हैैं। मवेशी भी अपना पेट भरने के लिए सड़कों पर आ रहे हैं। पहले पशुपालक अपने घरों में मवेशी को बांधकर रखते थे। आज वही सड़कों पर खुले घूमते रहते हैं। नगर निगम प्रशासन इस ओर मौन है। नगर निगम कार्रवाई करे तो सड़कों पर आवागमन सुगम हो सकता है।