scriptराजस्थान में अवैध खनन पर CM की सख्ती के बाद माफिया बेखौफ, यहां महज 1 घंटे में निकले 20 से अधिक बजरी से भरे ट्रैक्टर | Illegal mining of gravel from Banas river in Bhilwara of Rajasthan | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान में अवैध खनन पर CM की सख्ती के बाद माफिया बेखौफ, यहां महज 1 घंटे में निकले 20 से अधिक बजरी से भरे ट्रैक्टर

Illegal Gravel Mining: राजस्थान में अवैध खनन पर सीएम भजनलाल शर्मा की सख्ती के बाद माफिया बेखौफ है। बनास नदी से बजरी का अवैध खनन लगातार जारी है।

भीलवाड़ाApr 12, 2025 / 09:04 am

Anil Prajapat

Illegal-gravel-mining-1
भीलवाड़ा। बनास नदी में बजरी की एक भी लीज नहीं है। इसके बाद भी मंगरोप के निकट से गुजर रही बनास नदी में बजरी का अंधाधुंध अवैध दोहन हो रहा है। अफसरों के आशीर्वाद से माफिया चांदी कूट रहे है। राजस्थान पत्रिका ने शुक्रवार सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक मंगरोप रोड पर नजर रखी तो हालात चौकाने नजर आए।
पुलिस व खनिज विभाग की अनदेखी के कारण एक घंटे में 20 से अधिक बजरी से भरे ट्रैक्टर बेखौफ होकर दौड़ लगाते रहे। इनको रोकने की अफसरों ने कोई जहमत नहीं उठाई। जबकि गत दिनों ही प्रदेश के कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ हुई वीसी बैठक में अवैध खनन को लेकर मुयमंत्री भजनलाल शर्मा नाराजगी जाहिर कर चुके है। मंगरोप से आई बजरी मंगरोप, सदर, कोतवाली और भीमगंज थाना क्षेत्र में बेखौफ खाली हुई और पुलिस अफसर सोते रहे।

टीम को देख इधर-उधर भागे

पत्रिका टीम जब मंगरोप रोड़ पहुंची तो इस मार्ग से निकलने वाले बजरी से भरे ट्रैक्टर चालक टीम को देखकर इधर-उधर गलियों में भागने लगे। एस्कॉट कर रहे माफिया को फोन करके सूचना देते नजर आए। उसके बाद ट्रैक्टर गायब हो गए। जबकि एक घंटे में बीस से अधिक ट्रैक्टर निकल चुके थे। बजरी माफिया का कहना है कि खनिज विभाग कार्रवाई तो करती है। लेकिन एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ने के बाद बीस से अधिक वाहन अफसरों से ही आसानी से निकल जाते है। कार्रवाई के नाम पर महज खानापूर्ति होती है।
यह भी पढ़ें

जीणमाता मंदिर के पट खुलते ही नया विवाद, MLA गोपाल शर्मा और राजेंद्र गुढ़ा के बीच जमकर तकरार, जानें क्यों

सरकार के आदेश भी नहीं मानते जनप्रतिनिधि

सीएम शर्मा ने अवैध खनन रोकने के लिए प्रदेश में सख्ती करने के आदेश दिए। प्रशासन ने भी महज दिखावे के लिए कागजी अभियान चला रखा है। उधर, सरकार ने रायपुर-सहाड़ा क्षेत्र में बजरी की लीज दे रखी है, वहा से बजरी का खनन जनप्रतिनिधि या उनके परिवार के लोग नहीं करने दे रहे है।
इसके कारण रायपुर-सहाड़ा क्षेत्र में लगातार बजरी का अवैध दोहन हो रहा है। इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी सरकार के आदेश को नहीं मानते। जनप्रतिनिधि का कहना है कि सरकार ने रायपुर-सहाड़ा क्षेत्र में बजरी की कोई लीज जारी नहीं कर रखी है। अगर जारी भी कर रखी है तो बजरी नहीं निकालने देंगे। मामले में कलक्टर, खनिज विभाग के अधिकारियों ने भी दखल दिया, लेकिन सरकार के आदेश मानने को तैयार नहीं है।

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान में अवैध खनन पर CM की सख्ती के बाद माफिया बेखौफ, यहां महज 1 घंटे में निकले 20 से अधिक बजरी से भरे ट्रैक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो