scriptराजस्थान में बड़ा हादसा… श्रद्धालुओं के जत्थे में दौड़ा करंट, 1 की मौत, 4 घायल | Navratri 2024: Flag of Navratri procession collided with 11000 KV power line, 1 dead | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान में बड़ा हादसा… श्रद्धालुओं के जत्थे में दौड़ा करंट, 1 की मौत, 4 घायल

नवरात्रि स्थापना दिवस के मौके पर करीब 60 श्रद्धालुओं का जत्था पैदल जा रहा था। इस दौरान जुलूस का झंडा 11000 केवी बिजली लाइन से टकरा गया।

भीलवाड़ाOct 03, 2024 / 05:47 pm

Suman Saurabh

Flag of Navratri procession collided with 11000 KV power line, 1 dead

घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाते स्थानीय

राजस्थान के भीलवाड़ा में नवरात्रि जुलूस के दौरान उस समय बड़ा हादसा हो गया जब झंडा 11000 केवी बिजली लाइन से टकरा गया। हादसे में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना भीलवाड़ा जिले के रायला गांव में हुई। नवरात्रि स्थापना दिवस के मौके पर करीब 60 श्रद्धालुओं का जत्था पैदल जा रहा था। इस दौरान जुलूस का झंडा 11000 केवी बिजली लाइन से टकरा गया।
इसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागे। इस दौरान करंट की चपेट में आए करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल लाया गया। जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 घायलों में से 2 के गंभीर होने के कारण भीलवाड़ा एमजी अस्पताल रेफर किया गया है।

झातल भेरुजी जा रहा था श्रद्धालुओं का जत्था

नवरात्र स्थापना दिवस के मौके पर करीब 60 श्रद्धालुओं का जत्था चेना का खेड़ा गांव से करीब 30 किलोमीटर दूर झातल भेरुजी पैदल जा रहा था। इस बीच रायला गांव के ईरास सहकारी समिति के पास जुलूस का झंडा 11 केवी बिजली की लाइन की चपेट में आने से जत्थे में मौजूद लोगों में करंट दौड़ गया। हादसे में कुल 5 लोग करंट की चपेट में आ गए। इससे 22 साल के युवक ईश्वर बैरवा की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ईश्वर ही झंडा लेकर चल रहा था। जबकि साथ चल रहे चार लोग भी करंट से झुलस गए, जिनमें 2 लोगों की स्थिति गंभीर बनी है।

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान में बड़ा हादसा… श्रद्धालुओं के जत्थे में दौड़ा करंट, 1 की मौत, 4 घायल

ट्रेंडिंग वीडियो