scriptCBSE 10th-12th Exam Update: बोर्ड परीक्षा में स्कूल यूनिफॉर्म में ही मिलेगा प्रवेश, CBSE ने जारी की गाइडलाइन | New Guidelines Of CBSE 10th-12th Board Exam Update Dress Code Students Allowed Only In School Uniform | Patrika News
भीलवाड़ा

CBSE 10th-12th Exam Update: बोर्ड परीक्षा में स्कूल यूनिफॉर्म में ही मिलेगा प्रवेश, CBSE ने जारी की गाइडलाइन

Education News: शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों की तलाशी ली जाएगी। नियमित विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म व प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए हल्के कपड़े ड्रेस कोड होगा।

भीलवाड़ाJan 30, 2025 / 03:15 pm

Akshita Deora

CBSE Guidelines: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 15 फरवरी से शुरू होने वाली 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय साथ ले जाने व नहीं ले जाने वाली वस्तुओं की सूची जारी की है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों की तलाशी ली जाएगी। नियमित विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म व प्राइवेट विद्यार्थियों के लिए हल्के कपड़े ड्रेस कोड होगा।

जारी किए दिशा निर्देश

सीबीएसई ने परीक्षार्थियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। ड्रेस कोड व अन्य साधनों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश हैं।
-डॉ. रामेश्वर जीनगर, सीबीईओ सुवाणा
यह भी पढ़ें

REET Exam Update: इंतजार हुआ खत्म… आ गई एग्जाम डेट, 3 पारियों में होगी रीट परीक्षा, यहां देखें टाइम

पदोन्नत 10515 व्याख्याताओं को जल्द मिलेगी नियुक्ति

शिक्षा विभाग में चयन वर्ष 2021-22 और 2022-23 की डीपीसी से पदोन्नत हुए राज्य के 10515 व्याख्याता को ऑनलाइन काउंसलिंग से रिक्त पदों पर पदस्थापन किया जाएगा। पिछले महीने 20 नवंबर को हुई डीपीसी में वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पदों पर चयनित शिक्षा अधिकारियों को पोस्टिंग की तैयारी निदेशालय ने शुरू कर दी है। ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया। चयनित कार्मिकों की काउंसलिंग के संबंध में शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन काउंसलिंग का संशोधित कार्यक्रम जारी किया।
ऐसे में सभी पदोन्नत व्याख्याताओं के अस्थायी यथास्थान कार्यग्रहण के आदेश निदेशालय ने जारी किए हैं। ऑनलाइन काउंसलिंग होने तक ये पदोन्नत व्याख्याता यथावत कार्यरत रहेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश में बताया कि 28 जनवरी को काउंसलिंग के लिए अस्थायी वरीयता सूची का प्रकाशन कर दिया है। इसी श्रृंखला में 28 से 30 दिसंबर तक अस्थायी वरीयता सूची के संबंध में प्राथमिकता श्रेणी के साक्ष्य एवं आपत्तियां मांगी जाएगी। आपत्तियां चयनित कार्मिक को संबंधित विषय के अनुसार निर्धारित ई-मेल आईडी पर भिजवानी होंगी। अन्य ई-मेल आईडी पर प्रेषित प्रकरणों पर विचार नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

4th क्लास का स्टूडेंट बिना होमवर्क किए पंहुचा स्कूल, शिक्षिका ने सिर पर मारा डंडा तो निकलने लगा खून, परिजनों ने किया हंगामा

मोदी ने बताया कि 31 जनवरी को प्राथमिकता श्रेणी के साक्ष्य एवं आपत्तियों का निर्धारण और अंतिम रूप से वरीयता सूची का प्रकाशन तथा रिक्तियों का प्रकाशन किया जाएगा। 6 से 11 फरवरी तक वरीयता सूची में उल्लेखित कार्मिकों के विद्यालय चयन एवं ऑप्शन लॉक किया जाएगा। 12 फरवरी को आशार्थियों की ओर से लिए गए विकल्पों के आधार पर एनआईसी और शाला दर्पण की ओर से रिजल्ट या रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करवाई जाएगी। 12 फरवरी को ही तैयार रिजल्ट अथवा रिपोर्ट के आधार पर प्रतिस्थापन आदेश संबंधित विषय अनुभाग की ओर से जारी किए जाएंगे।

संख्या – विषय

2626 – हिन्दी

1563 – जीव विज्ञान

1344 – राजनीति विज्ञान

1238 – अंग्रेजी

775 – रसायन विज्ञान

412 – भूगोल

305 – भौतिक विज्ञान
309 – गणित

288 – संस्कृत

210 – अर्थ शास्त्र

संख्या – विषय

55 – उर्दू

45 – समाज शास्त्र

19 – राजस्थानी

09 – पंजाबी

04 – लोक प्रशासन
03 – सिन्धी

01 – गुजराती

01 – दर्शन शास्त्र

01 – मनोविज्ञान

10515 – कुल योग

Hindi News / Bhilwara / CBSE 10th-12th Exam Update: बोर्ड परीक्षा में स्कूल यूनिफॉर्म में ही मिलेगा प्रवेश, CBSE ने जारी की गाइडलाइन

ट्रेंडिंग वीडियो