script5 बहनों के इकलौते भाई की मौत, गांव में मचा कोहराम, छुट्टियों में आया था घर | Only Brother Of 5 Sisters Or 10th Class Student Drowns And Died In Closed Mine Water In Bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

5 बहनों के इकलौते भाई की मौत, गांव में मचा कोहराम, छुट्टियों में आया था घर

Boy Drowns In Mine Water: कुलदीप बकरियों को खदान से दूर ले जाने के लिए खदान के पास गया। जहां उसका पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर खदान में गिर गया।

भीलवाड़ाApr 14, 2025 / 11:04 am

Akshita Deora

Bhilwara News: भीलवाड़ा करेड़ा थाना क्षेत्र के नारेली के समीप बंद पड़ी खदान में भरे पानी में डूबने से छात्र की मौत हो गई। छात्र पांच बहनों के बीच इकलौता भाई था।

थाना अधिकारी पूरणमल मीणा ने बताया कि तीखी का बाडिया निवासी कुलदीप सिंह रावत 16 वर्ष जो सीकर में कक्षा 10वीं में पढ़ता है। इन दिनों छुट्टियां होने से घर आया हुआ था। रविवार को सुबह घर से बकरिया चराने निकला। नारेली के पास बंद पड़ी चारभुजा ग्रेनाइट की खदान में भरे पानी के पास बकरिया चर रही थी।

संबंधित खबरें

कुलदीप बकरियों को खदान से दूर ले जाने के लिए खदान के पास गया। जहां उसका पैर फिसलने से अनियंत्रित होकर खदान में गिर गया। पास ही खड़े ग्रामीणों ने खदान में छात्र को गिरते देखा तो गांव में सूचना दी। जिस पर नारेली सरपंच लादूलाल गुर्जर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
सूचना पर थाना अधिकारी पूरणमल मीणा भी जाप्ते के साथ मौके पर आए। सरपंच गुर्जर व ग्रामीणों ने पानी में कूद छात्र को ढूढ़ा। छात्र के नहीं मिलने पर खदान के पानी को तोड़ने के लिए तीन पानी की मोटर लगाकर पानी तोड़ा गया। एनडीआरएफ टीम को भी सूचना दी गई। करीब 5 घंटे के बाद ग्रामीणों ने छात्र को पानी से निकाला।
करेड़ा चिकित्सालय लाए। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक कुलदीप सिंह घर का इकलौता चिराग था और पांच बहनों के बीच एक ही भाई था।

Hindi News / Bhilwara / 5 बहनों के इकलौते भाई की मौत, गांव में मचा कोहराम, छुट्टियों में आया था घर

ट्रेंडिंग वीडियो