कृषि विस्तार अधिकारी से मारपीट
रौन थाना इलाके के गौरई गांव में स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में मारपीट की घटना हुई है। कृषि विस्तार अधिकारी अनिल सिंह राजावत पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वो रौन के गौरई गांव के पास स्थित कृषि विभाग में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के रूप में पदस्थ हैं। कार्यालय में बोरवेल लगा हुआ है। जिससे गांव के लोग कभी-कभी आकर पानी भर लेते हैं। गुरुवार दोपहर 12.30 बजे वह कार्यालय में मीटिंग में बैठे थे। तभी विवेक चौहान, कल्लू चौहान और दीपू सिंह चौहान आए और मोटर चालू करने के लिए कहा। उन्होंने मीटिंग चलने की बात कही तो आरोपियों ने खुद ही मोटर चालू कर ली और पाइप से उन पर पानी डालने लगे। विरोध किया तो गाली गलौच करते हुए मारपीट करने लगे और इसी दौरान विवेक ने पत्थर उठाकर उनके मुंह पर मार दिया।
वीडियो बनाने पर दी धमकी
कृषि विस्तार अधिकारी के साथ मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों ने दफ्तर में मौजूद अन्य कर्मचारियों को वीडियो बनाते देखा तो उन्हें धमकी दी कि अगर नौकरी करनी है तो वीडियो मत बनाओ। मौके पर मौजूद एसएडीओ शरद त्रिपाठी, मुकेश शर्मा कृषि विस्तार अधिकारी, निर्मला मंडलोई कृषि विस्तार अधिकारी ने बीच बचाव कर किसी तरह मामले को शांत कराया जिसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। टीआई रौन आशुतोष शर्मा ने बताया कि कृषि अधिकारी की रिपोर्ट पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।