script‘जब तक मैं जिंदा हूं तुम्हारा आका…’, पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर जमकर बरसे BJP विधायक, देखें वीडियो | Viral Video of BJP MLA Ambrish Sharma giving warning to former Leader of Opposition Dr. Govind Singh in bhind mp news | Patrika News
भिंड

‘जब तक मैं जिंदा हूं तुम्हारा आका…’, पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर जमकर बरसे BJP विधायक, देखें वीडियो

Viral Video: सीएम मोहन यादव के संभावित दौरे से पहले भाजपा विधायक अंबरीश शर्मा ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कड़ी चेतावनी दे डाली।

भिंडMay 22, 2025 / 12:10 pm

Akash Dewani

Viral Video of BJP MLA Ambrish Sharma giving warning to former Leader of Opposition Dr. Govind Singh in bhind mp news
Viral Video: सीएम डॉ. मोहन यादव के संभावित कार्यक्रम को लेकर बुधवार को कार्यकर्ताओं की बैठक में भिंड के लहार विधायक अंबरीश शर्मा (BJP MLA Ambrish Sharma) पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Dr. Govind Singh) पर जमकर बरसे। विधायक ने डॉ सिंह पर हमला करते हुए कहा ‘उन्हें इतनी उम्र पर बोलने की तमीज नहीं आई। मैंने डेढ़ साल तक धैर्य रखा है, लेकिन आगे सहन नहीं करूंगा। मैं जो बोलता हूं वो करता हूं। वरना अभद्रता से बोलना बंद कर दो, नहीं लहार क्षेत्र की जनता ने अभी तो यहां पहुंचाया है, आगे लहार में रहने के लायक नहीं रहोगे।’
उन्होने आगे कहा कि ‘मुझ पर एक साल से आरोप लगा रहे हैं। कुछ चमचे तो इतने उतावले हो गए हैं कि बोल रहे हैं उप चुनाव होने वाला है, वो सुन लें जब तक मैं हूं, तुम्हारा आका अब जिंदगी में विधायक नहीं बनेगा।’
यह भी पढ़ें

मनपसंद तबादले के लिए नेताओं के चक्कर काट रहे कर्मचारी-अधिकारी, 30 मई है लास्ट डेट

भाजपा कार्यकर्ताओं को दी नसीहत

विधायक ने कहा कुछ लोग कहते थे कि भाजपा का कार्यकर्ता बड़ा भोला भाला होता है। एक साल में हमने विपक्ष की भूमिका में देखा था, लेकिन विधायक के कार्यकाल में देखा है कि भाजपा कार्यकर्ता का भरकर दुर्पयोग हो रहा है। कार्यकर्ताओं के भोलेपन का फायदा कांग्रेसी और अधिकारी उठा रहे हैं। जिसका जहां दाव लग रहा है वह लाभ उठा रहा है। हमने आपके बीच में बड़ी जिमेदारी से अपना वचन निभाया है। कांग्रेस को उखाड़ने का वचन आपने दिलवाया था तो 33 साल पीछे नहीं हटे और लहार क्षेत्र की जनता ने जंग जीतकर दिखाई है। हम पीछे नहीं हट सकते हैं, लेकिन सीधे साधे कार्यकर्ताओं का उपयोग लोग कर लेते हैं। मुझे विश्वास है लहार के कार्यकर्ता को कोई अलग नहीं कर पाएगा।

विधायक की मौजूदगी में पहली बार सीएम

इस बार मुख्यमंत्री का आना इसलिए महत्वपूर्ण है कि वर्ष 1990 के बाद पहली बार विधायक के रहते उसी सरकार का मुख्यमंत्री आ रहा है। विधायक अंबरीश शर्मा ने बताया मेरे कार्यकाल में मुख्यमंत्री का प्रथम बार आगमन लहार में हो रहा है यह बड़ी बात है। सभी कार्यकर्ता 23 को मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारी करें।

Hindi News / Bhind / ‘जब तक मैं जिंदा हूं तुम्हारा आका…’, पूर्व नेता प्रतिपक्ष पर जमकर बरसे BJP विधायक, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो