खेसारी लाल के लिए फेमस एक्ट्रेस ने किया पोस्ट (Khesari Lal Yadav Akanksha Puri)
अकांक्षा पुरी और खेसारी लाल यादव इन दिनों कई फिल्मों में साथ काम और गाने कर रहे हैं, लेकिन अब आकांक्षा पुरी का पोस्ट वायरल हो रहा है जो दोनों के रिश्ते में होने को कंफर्म कर रहा है। आकांक्षा ने खेसारी लाल यादव को उनके बर्थडे पर विश किया था। साथ में कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की थी। 15 मार्च का उनका पोस्ट अब वायरल हो रहा है। उस पोस्ट में आकांक्षा ने लिखा था, “आप जैसा व्यक्ति हर किसी के जीवन में नहीं आता। आप न सिर्फ एक खास इंसान हो, बल्कि हर पल को बेहतर बनाने का एक कारण हो। इस खास दिन पर मैं आपकी ढेर सारी खुशियों की कामना करती हू। आपकी मुस्कान हमेशा वैसे ही खिलती रहे जैसे आज खिल रही है। आपकी जिंदगी में हर दिन नया उत्साह और प्रेम लेकर आए।” साथ में उन्होंने एक रेड हार्ट इमोजी और किस का साइन भी दिया। यह भी पढ़ें