scriptTrisha Kar Madhu: त्रिशा कर मधु ने किया खुलासा, रोते हुए बताया किसने किया था उनका MMS लीक? | Trisha Kar Madhu big Revealed who leaked her MMS cry and blamed bhojpuri industry | Patrika News
भोजपुरी

Trisha Kar Madhu: त्रिशा कर मधु ने किया खुलासा, रोते हुए बताया किसने किया था उनका MMS लीक?

Trisha Kar Madhu Revealed MMS Leaked: भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशा कर मधु ने रोते हुए पहली बार बताया कि उनका MMS लीक किसने किया था और वो उनके साथ जो लड़का था वो कौन था।

मुंबईApr 14, 2025 / 01:29 pm

Priyanka Dagar

Trisha Kar Madhu big Revealed

त्रिशा कर मधु ने वायरल वीडियो पर किया खुलासा

Trisha Kar Madhu Revealed MMS Leaked: त्रिशा कर मधु ने वायरल हुए MMS की असलियत बताई है। उन्होंने निधि झा के पॉडकास्ट में खुलकर बात की। खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बारे में भी बोली। त्रिशा कर मधु ने बताया कि हाल ही में मेरे पिता का निधन हुआ है और हम सब उससे बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने खुद के बारे में कहा कि मैंने कभी किसी का कोई फायदा नहीं उठाया। उन्होंने अपने MMS लीक पर भी कई चौंकाने वाली बातें बताईं। उन्होंने कहा कि लोगों ने कहा कि मैंने वो सब पब्लिसिटी के लिए किया था, लेकिन मैं बता दूं उस समय मैं काफी पॉपुलर हो चुकी थी। मेरा करियर बेहद अच्छा चल रहा था। इसके बाद वो हुआ जो मैंने सोचा भी नहीं था ये सब एक…

इमोशनल होकर MMS लीक की बताई त्रिशा कर मधु ने सच्चाई (Trisha Kar Madhu Revealed MMS Leaked)

त्रिशा कर मधु ने बताया, “मेरा एक गाना ‘बोल बम’ एक दिन खेसारी लाल जी के साथ रिलीज हुआ था। उसके ठीक 5 दिन बाद मुझे धमकी भरे कॉल आने लगे थे। मेरा पहले एक फोटो वायरल किया गया था। जो काफी लोगों को नहीं पता। ये एक लड़की ने किया था। मैं जिस लड़की के साथ रूम शेयर करती थी उसने ये काम किया था और मैंने देखा है कि एक लड़की ही लड़की की दुश्मन होती है। मै बता दूं, कि जिस दिन मेरा वीडियो लीक हुआ था उस दिन मैं अंकुश राजा जी के सेट पर थी एक गाने की शूटिंग कर रही थी और वो गाना आज तक रिलीज ही नहीं किया गया है। मैं नहीं जानती क्यों? 
यह भी पढ़ें

सर कहां हैं? गोविंदा का नाम सुनते ही पत्नी सुनीता ने दिया अजीब रिएक्शन, बोलीं- यहां पर…

Trisha Kar Madhu Revealed MMS Leaked

त्रिशा कर मधु की फोटो भी हो चुकी है वायरल (Trisha Kar Madhu Photo)

त्रिशा कर मधु से पॉडकास्ट में पूछा गया कि जिस लड़के के साथ आपका MMS वायरल हुआ क्या वह आपका बॉयफ्रेंड था? तो उन्होंने झट से जवाब दिया और वह काफी भावुक हो गई और उन्होंने कहा, “हां! वह मेरा बॉयफ्रेंड था। उसका नाम सैंडी है। वह इंडस्ट्री से नहीं था और मुझपर इल्जाम लगे कि ये सब मैंने पब्लिसिटी के लिए कराया है तो मैं उस समय अपने करियर में अच्छा कर रही थी। मुझे अगर अपना नाम ही कमाना था तो मुझे इंडस्ट्री से कई ऑफर मिले थे मैं उन लोगों के साथ जुड़ जाती और गेम प्लान करती, मुझे क्या जरूरत थी वो सब करने की।” 

बॉयफ्रेंड पर भी त्रिशा ने की बात (risha Kar Madhu Boyfriend)

त्रिशा कर मधु ने अपने वायरल वीडियो को एक साजिश का नाम दिया और उन्होंने बताया कि जब मेरा गाना “ए राजा जाई ना बहरिया’ हिट हुआ और ये किसी को पसंद नहीं आया कि एक आम सी लड़की कैसे कोरोना के समय भी सोशल मीडिया पर छा सकती है। रातों रात स्टार बन सकती है। अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस को इससे जलन हुई होगी। ये इंडस्ट्री से ही हुआ है। इस वीडियो को वायरल कराने में उनके ही रूम में रहने वाली लड़की का हाथ था और उससे मेरा MMS लीक यहां के एक बड़े ग्रुप ने कराया था। ताकि मेरी बदनामी हो सके। वीडियो लीक के बाद लोग मेरे घर जो बेहद कम लोग जानते के उनके पास जाकर मेरे बारे में पूछते थे मेरे वीडियो के बारे में बताते थे। ये सब इंडस्ट्री के लोगों का ही काम है। मेरा परिवार उस समय काफी परेशान हो गया था।

Hindi News / Entertainment / Bhojpuri / Trisha Kar Madhu: त्रिशा कर मधु ने किया खुलासा, रोते हुए बताया किसने किया था उनका MMS लीक?

ट्रेंडिंग वीडियो