ये भी पढें – पुलिस कभी ऑनलाइन अरेस्ट नहीं करती, ठगों से रहें सावधान 13 सीएल और 3 ऐच्छिक अवकाश
मप्र लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष महेंद्र शर्मा ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों को साल में 13 आकस्मिक अवकाश(
Holiday List 2025 )मिलते हैं, इसी प्रकार सरकार की ओर से जो ऐच्छिक अवकाश घोषित होते हैं, उसमें से सिर्फ तीन ही मिलते हैं, जो जरूरत के हिसाब से कर्मचारी लेता है। कोरोना काल के बाद से पांच दिन वर्किंग होने से कर्मचारियों को शनिवार को अवकाश मिलने लगा हैं, इसमें भी सरकारी कार्यालयों में ड्यूटी समय में बढ़ोतरी की गई है।
ये भी पढें – मालदार हवलदार सौरभ को दुबई से लाने की तैयारी, नहीं आया तो जारी होगा लुकआउट सर्कुलर रविवार के कारण चार छुट्टियों का लाभ नहीं
अगले साल चार त्योहार रविवार के दिन पड़ने के कारण इन सरकारी अवकाश का लाभ कर्मचारियों को नहीं मिलेगा। इसमें गणतंत्र दिवस 26 जनवरी रविवार को रहेगा। इसी प्रकार गुड़ी पड़वा चैतीचांद, रामनवमी और मोहर्रम भी रविवार को ही होगा। यह रविवार के दिन होने के कारण इसके लिए अलग से सरकारी अवकाश नहीं रहेगा।
अप्रैल में 1 दिन की छुट्टी लेकर पांच दिन की मौज
अप्रैल माह में सरकारी कर्मचारी एक दिन की छुट्टी लेकर पांच दिन तक छुट्टियों का आनंद उठा सकते हैं। 10 अप्रेल को महावीर जयंती का अवकाश रहेगा, इसके अगले दिन शुक्रवार रहेगा, इसके बाद शनिवार से सोमवार तक छुट्टी रहेगी, क्योकि सोमवार 14 अप्रेल को डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती रहेगी। इसी प्रकार अप्रेल में ही शुक्रवार 18 अप्रेल को गुड फ्रायडे का सरकारी अवकाश रहेगा। इसके बाद शनिवार और रविवार की भी छुट्टी रहेगी, इस तरह तीन दिन की छुट्टी मिल जाएगी।