script27 सड़कें चिन्हित, 216 करोड़ का प्लान तैयार, अब बारिश से पहले पूरा होगा काम | 27 roads identified, 216 crore plan to prevent roads from breaking down during rains | Patrika News
भोपाल

27 सड़कें चिन्हित, 216 करोड़ का प्लान तैयार, अब बारिश से पहले पूरा होगा काम

MP News : बारिश में सड़के न टूटें इस लिए पीडब्ल्यूडी ने 216 करोड़ का प्लान तैयार किया है। नगरीय क्षेत्र की 27 सड़कें चिन्हित की गयी हैं। अप्रेल से मई में इनमें व्हाइट टॉपिंग,नाली निर्माण और सरफेस पर काम होगा।

भोपालApr 17, 2025 / 08:00 am

Avantika Pandey

mp news
MP News : कुछ ही महिने बाद मध्यप्रदेश समेत पूरे देशभर में मानसून का आगमन हो जाएगा। मौसम विभाग का मुताबिक, इस साल औसत से 106% ज्यादा बारिश का अनुमान है। बारिश में सड़के न टूटें इस लिए पीडब्ल्यूडी ने 216 करोड़ का प्लान तैयार किया है। नगरीय क्षेत्र की 27 सड़कें चिन्हित की गयी हैं। अप्रेल से मई में इनमें व्हाइट टॉपिंग,नाली निर्माण और सरफेस पर काम होगा।

इन सड़कों पर कार्य

  • हबीबगंज नाका(MP News) से रायसेन रोड-4.40 करोड़
  • सूरज नगर से बिशनखेड़ी मार्ग-3.80 करोड़
  • भोपाल चिकलोद मार्ग-5.60 करोड़
  • कालीपरेड मार्ग-1.20 करोड़
  • भोपाल टॉकीज चौराहे से रेलवे क्रॉसिंग 2.50 करोड़
  • लिली टॉकीज चौराहा से भदभदा सेतु-7.60 करोड़
  • लिंक रोड नंबर एक- 3.15 करोड़
  • लिंक रोड नंबर तीन- 0.74 करोड़

Hindi News / Bhopal / 27 सड़कें चिन्हित, 216 करोड़ का प्लान तैयार, अब बारिश से पहले पूरा होगा काम

ट्रेंडिंग वीडियो