MP News : बारिश में सड़के न टूटें इस लिए पीडब्ल्यूडी ने 216 करोड़ का प्लान तैयार किया है। नगरीय क्षेत्र की 27 सड़कें चिन्हित की गयी हैं। अप्रेल से मई में इनमें व्हाइट टॉपिंग,नाली निर्माण और सरफेस पर काम होगा।
MP News : कुछ ही महिने बाद
मध्यप्रदेश समेत पूरे देशभर में मानसून का आगमन हो जाएगा। मौसम विभाग का मुताबिक, इस साल औसत से 106% ज्यादा बारिश का अनुमान है। बारिश में सड़के न टूटें इस लिए पीडब्ल्यूडी ने 216 करोड़ का प्लान तैयार किया है। नगरीय क्षेत्र की 27 सड़कें चिन्हित की गयी हैं। अप्रेल से मई में इनमें व्हाइट टॉपिंग,नाली निर्माण और सरफेस पर काम होगा।
Hindi News / Bhopal / 27 सड़कें चिन्हित, 216 करोड़ का प्लान तैयार, अब बारिश से पहले पूरा होगा काम