मध्यप्रदेश में प्राय: मई के महीने में लू चलती है पर इस बार अप्रेल की शुरुआत में ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखा दिए थे। माह के अंतिम दिन भी यही स्थिति बनी हुई है। राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन जैसे सभी प्रमुख शहरों के साथ पूरा राज्य लू की चपेट में है।
इंदौर में 30 अप्रैल का दिन तो सीजन का सबसे गर्म दिन बन गया। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियश ज्यादा है। शहरभर में लू चलने और गर्म हवाओं के कारण लोगों का बुरा हाल हो चुका है।
उज्जैन में भी पारा 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। भीषण गर्मी की वजह से शहर की कई सड़कों का डामर पिघल गया।रतलाम में तो मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। यहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की आशंका है।
सबसे गर्म 10 शहरों में 7 एमपी के
एमपी में पड़ रही भीषण गर्मी मौसम विभाग के आंकड़ों में भी नजर आ रही है। मंगलवार यानि 29 अप्रैल को देश के सबसे गर्म 10 शहरों की विभाग की सूची में 7 शहर एमपी के हैं। सूची में टॉप पर राजस्थान का जैसलमेर रहा जहां अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुजरात और महाराष्ट्र के शहर के बाद मध्यप्रदेश के गुना में पारा 43.5 डिग्री सेल्सियश पर रहा जबकि खजुराहो में 43.4, रतलाम में 43.2, धार, रायसेन, नरसिंहपुर और उज्जैन में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।
मालवा निमाड़ में आज हीट वेव
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के पश्चिम हिस्से खासतौर पर मालवा निमाड़ इलाके में आज हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। रतलाम, मंदसौर और नीमच में आज लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां तापमान 44 डिग्री से अधिक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को रतलाम, मंदसौर और नीमच जिले में फिर हीट वेव चलने और तापमान बढ़ने की संभावना है।