scriptदेश के सबसे गर्म शहरों में 7 एमपी के, अंगारों की तरह धधक रहा प्रदेश | 7 cities of MP among the hottest cities of the country | Patrika News
भोपाल

देश के सबसे गर्म शहरों में 7 एमपी के, अंगारों की तरह धधक रहा प्रदेश

hottest city-एमपी में गजब की गर्मी पड़ रही है। पूरा प्रदेश अंगारों की तरह धधक रहा है।

भोपालApr 30, 2025 / 04:39 pm

deepak deewan

7 cities of MP among the hottest cities of the country

7 cities of MP among the hottest cities of the country

hottest city – एमपी में गजब की गर्मी पड़ रही है। पूरा प्रदेश अंगारों की तरह धधक रहा है। इंदौर में बुधवार को दोपहर में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जोकि इस सीजन में सर्वाधिक है। उज्जैन में पारा उछला जिससे सड़कों का डामर तक पिछल गया। मालवा निमाड़ के अधिकांश इलाके भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। प्रदेश के अन्य क्षेत्रोें में भी गर्मी शबाब पर है। हाल ये है कि देश के सबसे गर्म 10 शहरों की सूची में एमपी के 7 शहर शामिल हैं।
मध्यप्रदेश में प्राय: मई के महीने में लू चलती है पर इस बार अप्रेल की शुरुआत में ही गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखा दिए थे। माह के अंतिम दिन भी यही स्थिति बनी हुई है। राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन जैसे सभी प्रमुख शहरों के साथ पूरा राज्य लू की चपेट में है।
इंदौर में 30 अप्रैल का दिन तो सीजन का सबसे गर्म दिन बन गया। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था जोकि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियश ज्यादा है। शहरभर में लू चलने और गर्म हवाओं के कारण लोगों का बुरा हाल हो चुका है।
यह भी पढ़ें

तीन राज्यों को तोड़कर बनाएंगे 21 जिलों का नया प्रदेश! बुलाई महापंचायत

यह भी पढ़ें

30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी! संचालक ने जारी किया सख्त आदेश, मचा हड़कंप


उज्जैन में भी पारा 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। भीषण गर्मी की वजह से शहर की कई सड़कों का डामर पिघल गया।रतलाम में तो मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। यहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचने की आशंका है।

सबसे गर्म 10 शहरों में 7 एमपी के

एमपी में पड़ रही भीषण गर्मी मौसम विभाग के आंकड़ों में भी नजर आ रही है। मंगलवार यानि 29 अप्रैल को देश के सबसे गर्म 10 शहरों की विभाग की सूची में 7 शहर एमपी के हैं। सूची में टॉप पर राजस्थान का जैसलमेर रहा जहां अधिकतम तापमान 46.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुजरात और महाराष्ट्र के शहर के बाद मध्यप्रदेश के गुना में पारा 43.5 डिग्री सेल्सियश पर रहा जबकि खजुराहो में 43.4, रतलाम में 43.2, धार, रायसेन, नरसिंहपुर और उज्जैन में 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

मालवा निमाड़ में आज हीट वेव

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के पश्चिम हिस्से खासतौर पर मालवा निमाड़ इलाके में आज हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। रतलाम, मंदसौर और नीमच में आज लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां तापमान 44 डिग्री से अधिक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को रतलाम, मंदसौर और नीमच जिले में फिर हीट वेव चलने और तापमान बढ़ने की संभावना है।

Hindi News / Bhopal / देश के सबसे गर्म शहरों में 7 एमपी के, अंगारों की तरह धधक रहा प्रदेश

ट्रेंडिंग वीडियो