एयर ट्रैफिक में बना सबसे महंगा डेस्टिनेशन
महाकुंभ(Mahakumbh 2025) के चलते पिछले एक महीने में भोपाल से प्रयागराज जाने वाली फ्लाइट(Bhopal to Pryagraj Flight Fare) का किराया आसमान पर पहुंच चुका है। भोपाल से प्रयागराज जाने के लिए अभी भी हवाई टिकट 35 से 40 हजार रुपए के बीच दर्शा रहा है। फरवरी के चुनिंदा दिनों को छोड़कर मार्च के महीने में ही हवाई टिकट 15 से 20 हजार रुपए के बीच में उपलब्ध दिखाई दे रहा है। विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा संचालित भोपाल प्रयागराज फ्लाइट वाया रायपुर संचालित की जा रही है। प्रयागराज से रायपुर होकर यह फ्लाइट भोपाल(Flight Fare) आती है और यहां से यात्रियों को लेकर रवाना होती है। इस यात्रा में दो घंटे तक का वक्त लग रहा है। यात्रियों को भोपाल से प्रयागराज के लिए नियमित सुविधा उपलब्ध होने के बाद इस फ्लाइट की सबसे ज्यादा डिमांड की जा रही है। शाम 5:15 बजे यह फ्लाइट रायपुर से भोपाल रवाना होती है और 6:45 बजे पहुंचती है। इसी तरह भोपाल से रायपुर जाने वाली फ्लाइट सुबह 11:35 बजे चलकर दोपहर 1:00 बजे रायपुर पहुंचती है।